अमर शहीद राजेन्द्र लाहिड़ी को गोंडा में दी गई श्रद्धांजलि

अमर शहीद राजेन्द्र लाहिड़ी को गोंडा में दी गई श्रद्धांजलि
  • परिजनों ने कांग्रेस पर लगाया शहीदों पर राजनीति करने का आरोप
  • वृक्षारोपण वही किया जहां पहले से ही लगे थे वृक्ष
    गोंडा (एच पी श्रीवास्तव ) देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले क्रांतिकारी राजेंद्रनाथ लाहड़ी जी का जिला कारागार के परिसर में धूम धाम से मनाया गया बलिदान दिवस,काकोरी कांड में अंग्रेजों ने 17 दिसम्बर 1927 में राजेन्द्रनाथ जेल में दी थी फाँसी, महज 27 साल की उम्र में देश की आजदी के लिए हँसते हँसते फांसी के फंदें को चूमकर कहा था कि मैं मरने नही देश की आजादी के लिए फिर से पुनर्जन्म लेने जा रहा हूँ ,इस मौके पर जिला जज,जिलाधिकारी,पुलिस अधीक्षक,व जिले के कई जनप्रतिनिधि,सहित जिले के तमाम अधिकारी व संभ्रांति नागरिकों ने अर्पित की श्रंद्धांजलि उत्तर प्रदेश में गोण्डा के जिला जेल में आज अमर सपूत रणबांकुरे राजेन्द्र नाथ लाहिड़ी का 91वाँ बलिदान दिवस मनाया गया l इस अवसर पर आर्य समाज के धर्मगुरुओ ने हवन पूजन के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की l जेल अधीक्षक शशि कांत सिंह ने यूनीवार्ता को बताया कि मुख्य अतिथि जिला न्यायधीश साधना रानी ठाकुर ,मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी , प्रभारी जिलाधिकारी रत्नाकर मिश्र , पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार सिंह , सिटी मैजिस्ट्रेट पी डी गुप्ता , नगर क्षेत्राधिकारी पुलिस भरतलाल यादव , नगर विधायक प्रतीक भूषण सिंह , विधायक मेहनौन विनय द्विवेदी , बलरामपुर सदर विधायक पलटूराम , नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि कमरुद्दीन , सांसद प्रतिनिधि संजीव सिंह व अन्य गणमान्य नागरिकों ने लाहिड़ी उद्यान फाँसी घर में स्थित लाहिड़ी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया l इसके पश्चात जवानों राजकीय सम्मान के साथ सलामी दी l इस मौके पर नगर के कई प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने देशभक्ति रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये l राजेन्द्र नाथ लाहिड़ी को काकोरी कांड के आरोप में फिरंगी हुकूमत ने 17 दिसम्बर 1927 को गोण्डा जेल में फाँसी पर लटका दिया था l

शहीद के परिजनों ने कांग्रेस को कोसा
कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी धर्मवीर आर्य क्रांतिकारी लाहिड़ी के परिजनों ने भी जेल अधीक्षक के विशेष आमंत्रण पर राजेन्द्र नाथ के प्रपौत्र सोमेंद्र नाथ लाहिड़ी और अपूर्व रोय ने शिरकत की l उन्होने मीडिया से कहा कि वर्तमान परिवेश में शहीदों पर राजनीति दुर्भाग्यपूर्ण है lलाहिड़ी की शहादत पर प्रकाश डालते हुये उन्होने बताया कि परिजनों के बार बार आग्रह के बावजूद फिरंगियों की जालिम हुकूमत ने शहीद राजेंद्र लाहिड़ी का शव तक परिजनों को नहीं सौपा l उन्होने कहा कि प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने देश को राजनैतिक आजादी तो दीl परंतु गलत नीतियो के कारण आर्थिक गुलामी की बेड़ियों में आज भी भारत जकड़ा है l उन्होने पाक को पूर्व पीएम इंदिरा गांधी द्वारा खंडित कर पूर्वी पाकिस्तान के हिस्से को बांग्लादेश बनाने को सराहा l उन्होने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि पार्टी के दबाव के कारण मनमोहन सिंह अक्षम पीएम रहे l बलिदान दिवस पर नगर के पीपल चौराहे पर स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सदर

विधायक प्रतीक भूषण सिंह ने एक स्वच्छता रैली भी निकाली l इसके अलावा समाधि स्थल और बूचड़घाट पर भी लाहिड़ी को श्रद्धांजलि दी गयी l और अधिकारियों ने एक ही जगह जहाँ प्रत्येक वर्ष वृक्ष लगाये जाते है उसी स्थान पर एक बार पुन : वृक्षारोपण कर दिया l लाहिड़ी के नाम को अक्षुण्य बनाये रखने के लिये माननीयों ने नहीं करवाई कोई घोषणा l समाधि स्थल पर कुछ अधिकारी जूता पहने पहने ही चढ़ कर श्रद्धांजलि दे गये l इतना ही नहीं रंगारंग देशभक्ति कार्यक्रम करने वाले बच्चे जो सुबह से ही अथितियों का इंतजार कर रहे थे समारोह में अतिथियों के न रहने से उनमें मायूसी छाई रही l

Share this story