सजने लगा भाजपा गुजरात आफिस ,रिजल्ट आने बाकी

X
prabhu@321@201617 Dec 2017 1:59 PM GMT
अहमदाबाद -गुजरात मे असेंबली चुनाव के रिजल्ट अभी आने बाकी हैं लेकिन गुजरात भाजपा अपने आपको इस लिए तैयार कर रही है । गुजरात भाजपा कार्यालय को सजाया जा रहा है । चुनाव परिणाम के पहले ही जिस तरह से कई एग्जिट पोल में भाजपा को पूर्ण बहुमत की सरकार बनाते हुए दिखाया जा रहा है ।
चुनाव मतदान के अंतिम दिन ही दोपहर में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वोट डाले और उनको देखने के लिए जिस तरह से भारी भीड़ उमड़ी और दूसरी तरफ कांग्रेस ने चुनाव आयोग को घेर कर हंगामा किया और चुनाव आयोग को भाजपा की कठपुतली तक बता डाला ।
अब भाजपा कार्यालय सजाया जा रहा है कांग्रेस ईवीएम में कमी को अभी से ही मुद्दा बना रही है । खैर अब कुछ ही घंटे बचे हैं यह दिखने में कई सेहरा किसके सर सजेगा और कौन कमियो की फेहरिस्त बनाने में ।
Next Story