जहांगीराबाद इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी में कार्यक्रम

बाराबंकी -जहांगीराबाद इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी में आज वाजिब दाम पर गुणवत्ता पूर्ण तकनीकी शिक्षा सुनिश्चित करना विषय पर एक सेमीनार का आयोजन किया गया जिसमे विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य और शिक्षक और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान के निदेशक ब्रिगेडियर सैयद अहमद अली ने आये हुए सभी अथितिओं का स्वागत करते हुए कहा की हमारे देश में तकनिकी लोगो की कमी नहीं है लेकिन उनका उस तकनिक में शिक्षित होना आवश्यक है। उन्होंने कहा की शिक्षा केवल नौकरी पाने के लिए नहीं बल्कि बौद्धिक विकास और जागरूकता पाने के लिए भी अति आवश्यक।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि लखनऊ विश्वविद्यालय की पूर्व प्रोफेसर डॉ. साबरा हबीब ने इंजीनियरिंग के प्रति घटते रुझान पर चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि आज युवाओ का इंजीनियरिंग से मोहभंग हो गया है क्यूंकि तकनिकी शिक्षा महंगी है और इसकी गुणवत्ता भी धीरे धीरे काम हो रही है ऐसे में जरुरत है कि बच्चो को वाजिब दाम पर गुणवत्तापूर्ण तकनीकी शिक्षा दी जाये। इसके लिए सरकार को कोई ठोस पॉलिसी बनानी चाहिए।

Share this story