सीएम आदित्यनाथ ने भाजपा की जीत पर पीएम मोदी और अध्यक्ष अमित शाह को दी बधाई


  • गुजरात और हिमाचल में भाजपा के जीत के की बधाई के साथ सीएम योगी ने किया अनुपूरक बजट पेश
    यूपी की जनता की ओर से पीएम और अमित शाह का अभिनंदन करता हूँ।
  • देश को आर्थिक सुधार के छेत्र में जो क्रांतिकारी क़दम पीएम ने उठाए है उन्हें देश ने स्वीकार किया है।
  • देश को आर्थिक महाशक्ति के रूप में स्वीकार करने की दिशा में एतिहासिक क़दम है।

लखनऊ -मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा के जीत पर खुशी जाहिर की साथ ही विपक्ष के नकारात्मक राजनीति को जनता द्वारा खारिज किये जाने की बात कही ।उन्होंने कहा गुजरात की जीत के अनेक मायने है ।ख़ासतौर पर उनके लिए जो गुजरात को लेकर शंका कर रहे थे। ये विपक्षी मित्रों के लिए एक सबक़ होगा । गुजरात में भाजपा की पाँचवी बार विजय मोदीजी की नीतियो के प्रति जनादेश के रूप में माँ सकते है ।कांग्रेस ने विकास और राष्ट्रवाद से हटकर को राजनीति की उसको जनता ने ख़ारिज किया है।

  • भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह एक बार फिर अपने चुनावी कौशल का लोहा मनवाया ।
  • विभाजन की नकारात्मक राजनीति को ये देश स्वीकार नही करेगा।
  • अनुपूरक बजट की खास बातें
    अनुपूरक बजट पटल पर रखा गया।11388 करोड़ के है बजट
  • विधानसभा में अनुपूरक बजट पटल पर रखा गया।11388 करोड़ का है बजट।
  • विधानसभा में 11388.17 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश
  • कोर्ट में वादों की जल्द पैरवी के लिए अधिवक्ताओं की फीस भुगतान के लिए 12074000 रुपया
    बुनकरों के बिजली बिल में छूट के लिए 1500000000 रुपया
  • दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना के लिए 58 करो गन्ना भुगतान के लिए 200 करोड़
    अंतरष्ट्रीय बौद्ध संस्थान के लिए 1,3 करोड़
  • आगरा एक्सप्रेसवे के लिए सिम्बोलिक 1000 रुपया
    पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के करीब 4 करोड़
    जेलों में बिजली बिल के भुगतान के लिए 7 करोड़
    स्वच्छ भारत के तहत ग्रामीण इलाकों में शौचालय निर्माण के लिए 12153925000 रुपया
  • ए टी एस,एस टी एफ समेत पुलिस महकमे के लिए 164 करोड़
  • मेडिकल कॉलेजों के लिए 425 करोड़
  • स्वास्थ्य विभाग के लिए 101 करोड़
  • नागरिक उड्डयन विभाग को 200 करोड़
  • ई वी एम मशीनो की मतम्मत के लिए 10 करोड़
  • अल्पसंख्यको के लिए 84 करोड़
  • चित्रकूट में रामघाट समेत पर्यटन स्थलों के लिए 12 करोड़
  • जिला मुख्यालय 4 लेन के लिए ,स्टेट हाइवे के लिए 16 करोड़
  • स्वच्छ भारत मिशन में 522 करोड़
  • बेसिक शिक्षा के लिए 451 करोड़ प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 1125 करोड़
  • कैलाश मानसरोवर भवन के लिए करीब 11 करोड़,
  • बनारस में विश्वनाथ मंदिर मार्गो के निर्माण के लिए 40 करोड़ बाढ़ नियंत्रण और सिचाई के लिए 240 करोड़

Share this story