जम्मू काश्मीर में अब युवाओं के हाथों में किताब थमाने को तैयार सरकार

जम्मू काश्मीर में अब युवाओं के हाथों में किताब थमाने को तैयार सरकार

जम्मू - आतंक की मार झेल रहे काश्मीर को अब शिक्षा की सौगात मिलने जा रही है इस बारे में जम्मू काश्मीर सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में 16 नए डिग्री कालेज और 400 स्कूलों को अब अपग्रेड किया जा रहा है | काश्मीर में आतंक जहाँ तेजी से ख़तम हो रहा है अब सरकार की कोशिश है की वहां के लोगों के हाथ में पत्थर न होकर किताबें हो इसके लिए लोगों को ज्यादा से ज्यादा शिक्षा की ओर जोड़ा जा रहा है | सरकार का प्रयास है की पहलगाम क्षेत्र में भी स्कुल खोले जाएँ जो पहले से ही टूरिस्टों के लिए काफी आचा माना जा रहा है | सरकार का मानना है की जब युवा ज्यादा से ज्यादा पढ़े लिखे होंगे तो उन्हें रोज़गार से जोड़ा जा सकेगा | केंद्र सरकार की जबरदस्त पहल के बाद राज्य सरकार ने भी युवाओं के लिए रास्ते बनाने शुरू किये हैं जिससे काश्मीर घटी में आतंक और बेरोजगारी की मार झेल रहे लोगों को अमन चैन से जिनी का सहारा मिल सके |

अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के अनुसार जम्मू और काश्मीर सरकार इस बारे में सरकारी और प्राइवेट स्कूलों से जुड़े टीचर भी अपने कर्तव्य के प्रति पूरी तरह से जागरूक है और सभी प्रदेश की भलाई चाहते हैं |

Share this story