फिर फटा ब्वायलर मजदूर मरे

फिर फटा ब्वायलर मजदूर मरे

डेस्क -उत्तर प्रदेश के थर्मल प्लांट में ब्वायलर फटने से हुई मौतों के हादसे को लोग भूल भी नही पाए थे कि अब बिहार के गोपालगंज के सासमुसा चीनी मिल में बॉयलर फटने से तीन मजदूरों की मौत हो गई है और नौ लोग घायल हो गए हैं। इस हादसे में घायलों की संख्या बढ़ सकती है। फिलहाल इस घटना में और ज्यादा जानकारी का इंतजार है।

यह हादसा ओवर हीटिंग की वजह से हुआ बताया जा रहा है । पटना से 160 किमी दूर सासामूसा सुगर मिल में हुआ है। जो जानकारी सामने अा रही है उसके मुताबिक जिस समय बॉयलर फटा उस समय 100 से ज्यादा कर्मचारी मिल में काम कर रहे थे। अभी भी कई मजदूरों अंदर फंसे हो सकते हैं। मिल में मौजूद कर्मचारियों का कहना है कि ओवर हीटिंग की वजह से यह ब्लास्ट हुआ है।

इस हादसे ने यह भी सवाल खड़ा किया है कि अरबों खर्च करने के बाद वही लोगों की सुरक्षा पर ध्यान नही दिया जा रहा है । बॉयलर का निरिक्षण लंबे समय से नहीं हुआ था। बिना जांच पड़ताल के इसे लगातार चलाया जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है कि बॉयलर के पास काम कर रहे मजदूर ब्लास्ट के बाद बुरी तरह जल गए।
मीडिया में आई खबरों के अनुसार कइयों ने दम तोड़ दिया तो कुछ अभी भी मलबे के नीचे दबे हुए हैं। गोपालगंज सरकारी अस्पताल के अधिकारी के मुताबिक, 90 प्रतिशत से ज्यादा जले हुए 9 लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। उनकी स्थिति गंभीर है। कुछ को पीएमसीएच के लिए रेफर किया जा रहा है। फिलहाल पुलिस और बचाव दल मौके पर मौजूद है. मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला जा रहा है।

Share this story