जेआईटी के छात्रों का कैंपस सेलेक्शन ,खुशी के छलके आंसू

जेआईटी के छात्रों का कैंपस सेलेक्शन ,खुशी के छलके आंसू
  • जेआईटी के चार छात्रों का कैम्पस सेलेक्शन
  • -ट्रेनी इंजीनियर के पद पर हुई नियुक्ति
  • -ऑफर लेटर मिलते ही छलके ख़ुशी के आंसू

जहांगीराबाद ( बाराबंकी ): जहांगीराबाद इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में आज कैंपस सलेक्शन का आयोजन किया गया। कैम्पस सेलेक्शन में लखनऊ की टेक्स्ट्रोन प्राइवेट लिमिटेड ने बीटेक फाइनल ईयर के चार छात्रों का अंतिम रूप से चयन किया।

चयन प्रक्रिया में सबसे पहले एक लिखित परीक्षा आयोजित की गयी। लिखित परीक्षा में सफल छात्रों का इंटरव्यू लिया गया और अंतिम रूप से चार छात्रों का चयन किया गया। कैम्पस सेलेक्शन में बीटेक के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्म्युनिकेशन इंजीनियरिंग और मैकेनिकल इंजीनियरिंग में अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। जिन चार छात्रों का चयन हुआ है उसमे मैकेनिकल इंजीनियरिंग ब्रांच के मोहम्मद रिशाद टीएस और फरहान खान जबकि इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग ब्रांच के मोहम्मद असलम आलम और हसनैन रज़ा शामिल हैं. इन छात्रों ने अपने चयन पर संस्थान प्रबन्धन के प्रति ख़ुशी ज़ाहिर की है। टेक्स्ट्रोन प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से अमित तिवारी , तुलमुल जायसवाल और लोकेश सर ने सभी छात्र छात्राओं की विषय पर पकड़ और कम्मुनिकेशन स्किल को परखा और उसके बाद अंतिम रूप से चार छात्रों का चयन किया।

संस्थान के ट्रेनिंग व प्लेसमेंट अधिकारी सैयद मोअज़्ज़म अली ने बताया कि इन सभी छात्रों का चयन ट्रेनी इंजीनियर के पद पर हुआ है। सभी छात्रों को कंपनी के ओर से ऑफर लेटर जारी कर दिए गए हैं।

संस्थान के निदेशक ब्रिगेडियर सैयद अहमद अली ने छात्रों के चयन पर ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए कहा कि संस्थान छात्र छात्राओं के प्लेसमेंट को लेकर कटिबद्ध है. जेआईटी के स्टूडेंट्स तमाम कंपनियों की पहली पसंद बनते जा रहे है।

Share this story