भारत और श्रीलंका दूसरे मैच में टी-20 इंदौर के होलकर स्टेडियम

भारत और श्रीलंका दूसरे मैच में टी-20 इंदौर के होलकर स्टेडियम

डेस्क-श्रीलंका के खिलाफ भारत टेस्ट और वनडे सीरीज पहले ही जीत चुका है। अब आज होने वाले 3 टी-20 मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में दोनों टीमें इंदौर स्थित होलकर स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। एक ओर जहां रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम की कोशिश सीरीज जीतने की होगी तो वहीं श्रीलंका सीरीज में वापसी करना चाहेगा। अगर श्रीलंका के मौजूदा भारत दौरे के दौरान के प्रदर्शन को देखें तो साफ तौर पर कहा जा सकता है कि टीम इंडिया टेस्ट व वनडे सीरीज की तरह ही टी-20 सीरीज भी आसानी से अपने नाम कर सकती है श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 में टीम इंडिया के बल्लेबाज और गेंदबाजों ने बढ़िया खेल दिखाया था जिससे साफ हो जाता है कि श्रीलंका को अगर भारत को दूसरे टी-20 में टक्कर देनी है तो उसे अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी के अलावा अपने क्षेत्ररक्षण के क्षेत्र में भी काफी मशक्कत जरूर करनी होगी

दूसरी पारी में ओस ज्यादा असर पड़ेगी

मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ के क्यूरेटर समंदर सिंह चौहान ने आज होने वाले मैच को लेकर कहा है होलकर की पिच बल्लेबाजी के मुफीद है मगर दोनों ही टीमों में से जो टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करती है तो वे बेहतर विकल्प हो सकता है। यहां आज के मैच में बादल छाए रहने की संभावना व्यक्त की जा रही है ऐसे में दूसरी पारी में ओस ज्यादा असर मैदान पर डाल सकती है। समंदर सिंह ने आगे कहा कि वे ओस को खत्म करने और उसके प्रभाव को कम करने के लिए एक रसायन का इस्तेमाल भी करने वाले हैं

Share this story