मोबाइल फोन लेकर सोने से आपको हो सकता है ये बड़ी बीमारी

मोबाइल फोन लेकर सोने से आपको हो सकता है ये बड़ी बीमारी

डेस्क-आज लोगों के जीवन की कल्पना बिना मोबाइल फोन के नहीं की जा सकती हैं क्योंकि ये उनकी जिंदगी का अब सबसे अहम हिस्सा बन चुका है। लेकिन जहां एक तरफ ये हमारी सबसे जरुरत बन चुका है तो वहीं स्वास्थ्य विशेषज्ञों की मानें तो इसके ठीक से इस्तेमाल ना करने पर आप इससे निकलने वाले रेडिएशन का शिकार भी हो सकते हैं। इसके घातक परिणाम सामने आए हैं और वो परिणाम है कैंसर और नपुंसकता क कैलिफोर्निया के स्वास्थ्य विभाग ने यह चेताया है कि रेडिएशन के खतरे से बचने के लिए लोग से कई फीट दूर मोबाइल फोन को रखे।

मोबाइल से कैंसर मानसिक स्वास्थ्य और लोगों की प्रजन्न शक्ति पर बुरे पड़ते असर के होते मजबूत होते दावों और साक्ष्यों के बीच कैलिफोर्निया ने रेडिएशन को कम करने के लिए गुरुवार को एक गाइडेंस जारी की है।लो फ्रीक्वेन्सी रेडियो सिग्नल का इस्तेमाल कर मोबाइल फोन सूचनाएं पहुंचाता है और ये रेडिएशन हमारे स्वास्थ्य के ऊपर घातक असर डालता है खासकर उस वक्त जब कोई बड़ी फाइल डाउनलोड कर रहा होता है

15 दिनों के अंदर खून बढ़ाने के घरेलू उपाय जानिए

विडियो -चंद मिनटों में किसी का भी हैक करें व्हाट्सएप जानिए

स्वास्थ्य विभाग की ओर जारी रिलीज में में कहा गया है कि शोध में अभी तक इस बात को साबित नहीं कर पाया है कि मोबाइल फोन का रेडिएशन खतरा है। लेकिन, इस बात के पर्याप्त अध्ययन है खासकर बच्चों पर घातक असर के बारे में बताया गया है।


Share this story