कैसे पता लगाये बीमारी का राज़ अपनी आँखों से

कैसे पता लगाये बीमारी का राज़ अपनी आँखों से

डेस्क- अपनी आंखों में देखकर आप पता लगा सकते हैं कि आप पूरी तरह से स्वस्थ हैं या नहीं, आपको कोई बीमारी तो नहीं है या फिर आप किसी बीमारी के शिकार तो नहीं होने वाले हैं। हमारी बीमारी का कारण यह है कि आंखों के नीचे का कालापन केवल स्किन से संबंधित कोई समस्या नहीं है। कई बार यह कुछ गंभीर रोगों की ओर इशारा करती है। डार्क सर्कल्स कमजोरी की निशानी होते हैं। यह थायरॉयड या फिर खून में लाल रक्त कणिकाओं की कमी की ओर संकेत करते हैं

आंखों में रूखापन हो और खुजली भी हो रही हो तो यह किसी तरह के दवा के साइड इफेक्ट्स की निशानी हो सकती है। इसके अलावा यह शरीर में विटामिन ए की कमी का भी संकेत हो सकती है। आजकल लोग ज्यादातर समय मोबाइल या फिर कंप्यूटर पर बिताते है यह भी आंखों के रूखेपन का कारण हो सकते हैं।अगर बहुत ज्यादा आराम करने के बाद भी आपकी आंखों में दिक्कत हो, किसी तरह का दबाव महसूस हो या फिर सिर में हल्का दर्द हो तो आपको तुरंत नेत्र-विशेषज्ञ से संपर्क करना चाहिए।

aapkikhabar विडियो गेम की लत लगाना बन सकता है बीमारी का कारण

आंखों के चारों ओर सूजन का होना अक्सर सोडियम का अधिक मात्रा में सेवन करने की निशानी है। नमक सोडियम का मुख्य स्रोत होता है। अगर आपकी आंखों के आस-पास सूजन हो तो पोटैशिम से भरपूर चीजों का सेवन कीजिए और खूब पानी पीजिए।

पीलिया या फिर लीवर की परेशानी का संकेत होती हैं पीली आंखें। जब भी कभी आपकी आंखों का सफेद भाग पीला दिखने लगे तो सावधान हो जाएं। कैंसर के भी कुछ मामले ऐसे होते हैं जिनमें आंखों तथा चेहरे पर पीलापन आ जाता है।

मासूम का अपहरण कर किड़नैपर ने मांगे 5 लाख नही देने पर मौत के घाट उतार दिया

Share this story