शाहरुख से ज्यादा अब विराट की कीमत

शाहरुख से ज्यादा अब विराट की कीमत

डेस्क- कॉरपोरेट फाइनेंस एडवाइज़र कंपनी है मतलब बड़ी कंपनियों या पैसा वाले लोगों को आर्थिक मामलों में सलाह उनके मसले सुलझाने का काम करती है कंपनी ने एक रिपोर्ट जारी की है. रिपोर्ट है कि इंडिया में सबसे ज़्यादा ब्रांड वाले सेलेब्रिटी की ‘Duff & Phelps’ ने एक लिस्ट निकाली है जिसमें उन्होंने बताया है कि बाज़ार में सबसे ज़्यादा डिमांड किस सेलेब्रिटी की है. पिछले 3 सालों यानी 2014 से इस में बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान टॉप कर रहे थे. लेकिन अब मैदान में विराट कोहली आ गये है हर जगह विराट का नाम चल रहा है क्रिकेट के मैदान से लेकर बाज़ारों तक और भी लोग हैं इस लिस्ट में जिनकी इस वक्त बाज़ार में डिमांड बढ़ गयी है.

1.विराट कोहली

बाज़ार में अपने कस्टमर्स को लुभाने के लिए कंपनियों की पहली पसंद विराट कोहली बन गए. उनकी ब्रैंड वैल्यू इस साल 143 मिलियन डॉलर यानी कि 9,16,66,57,500 ( नौ अरब 16 करोड़ 66 लाख 57 हज़ार 500 रुपए) पहुंच गई है. कोहली फिलहाल 20 ब्रांड्स के साथ जुड़े हुए हैं. पिछले साल कोहली शाहरुख के बाद दूसरे नंबर पर थे.

  1. शाहरुख खान

2014 से लेकर 2016 तक शाहरुख इंडिया के सबसे कीमती सेलेब्रिटी थे. लेकिन अब निज़ाम बदल गया है. शाहरुख अब कोहली के बाद दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं. इनकी ब्रांड वैल्यू है 6,79,46,53,000 ( 6 अरब 79 करोड़ 46 लाख 53 हज़ार रुपए).

  1. दीपिका पादुकोण

लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं बॉलीवुड एक्टर दीपिका पादुकोण. दीपिका की ब्रैंड वैल्यू है 93 मिलियन डॉलर. जिसको अगर रुपये में बदलें तो होता है 5,95,99,05,000 (5 अरब 95 करोड़ 99 लाख 5 हज़ार रुपए). दीपिका 23 ब्रांड्स के साथ जुड़ी हुई हैं. पिछले साल की तरह दीपिका ने इस साल भी इस लिस्ट में अपना तीसरा स्थान कायम रखा है.

  1. अक्षय कुमार

चौथे नंबर पर हैं बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार. अक्षय की ब्रैंड वैल्यू है 47 मिलियन डॉलर. रुपये में बदलने पर होता है 3,01,22,53,500 (3 अरब 1 करोड़ 22 लाख 53 हज़ार 500 रुपए).

  1. रणवीर सिंह

डफ एंड फेल्प्स की इस ताजा लिस्ट में रणवीर सिंह का भी नाम जुड़ गया है. रणवीर की ब्रांड वैल्यू है तकरीबन 42 मिलियन डॉलर. इनकी कीमत भारतीय रुपए में निकाली जाए तो बनती है 2,69,11,50,000 (2 अरब 69 करोड़ 11 लाख 50 हज़ार रुपए) और इसके अलावा

इस लिस्ट में पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 21 मिलियन डॉलर यानी कि 1,34,55,75,000 (1 अरब 34 करोड़ 55 लाख 75 हज़ार रुपए) की ब्रैंड वैल्यू के साथ 13वें नंबर पर हैं. जबकि बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधू 15 मिलियन डॉलर यानी कि 96,11,25,000 (96 करोड़ 11 लाख 25 हज़ार रुपए) के साथ 15वें नंबर पर हैं. ये पहली महिला एथलीट कमाई के मामले में टॉप 15 में आई है.

Share this story