फेसबुक ने खासकर लडकियों के लिए लांच किया नया फीचर

फेसबुक ने खासकर लडकियों के लिए लांच किया नया फीचर

डेस्क- फेसबुक अब खोज-खोजकर हमारे फोटो और वीडियो के बारे में हमें बताएगा फेसबुक पर जैसे ही कोई और हमारी फोटो और वीडियो अपलोड करेगा तो इसकी जानकारी हम तक आ जाएगी फेसबुक ने इस टूल को नाम दिया है फेशियल रिकग्निशन. इस टूल की अहमियत इसलि‍ए भी है क्युकि अक्सर हमारी इजाजत के बिना उन तस्वीरों और वीडियो को शेयर कर दिया जाता है जि‍समें हम मौजूद रहते हैं. अभी तक होता ये है कि अगर किसी ने आपको फोटो अपलोड करते वक्त टैग नहीं कि‍या तो पता ही नहीं चल पाता था कि आपकी कोई तस्वीर फेसबुक की दुनि‍या में घूम रही है.

लेकिन अब ऐसा नहीं हो होगा फेसबुक पर जैसे ही कोई आपकी फोटो वीडियो पोस्ट करेगा तो आपके चेहरे को पहचान कर फेसबुक आपको नोटिफिकेशन भेजकर बताएगा कि आपकी तस्वीरें और विडियो फेसबुक पर यहां हैं. इस जानकारी के बाद आप इसे खुद को टैग भी कर सकते हैं या अपलोड करने वाले को समझा भी सकते हैं फेसबुक ने अपने बयान में कहा है कि ‘आज हम एक नया ऑप्शनल टूल लॉन्च कर रहे हैं जो लोगों को फेसबुक फेस रिकग्निशन के जरिए उनकी पहचान मैनेज करने में मदद करेगा.

अब ब्लाक होने वाले यूजर भी दुसरे अकाउंट नही परेशान कर सकेंगे लोगो की फ्रेंड रिक्वेस्ट रोकने के लिये फेसबुक IP अड्रेस से यूजर को ट्रैक करेगा. इससे फेसबुक ये पता लगा लेगा कि ब्लॉक किए गए यूजर ने कहीं एक IP अड्रेस से दूसरा अकाउंट बनाकर फिर से उस यूजर को तो परेशान नहीं कर रहा है.

Share this story