सीएम योगी ने कहा आइये यूपी में निवेश करिए

सीएम योगी ने कहा आइये यूपी में निवेश करिए

मुंबई -देश के जाने माने उद्योगपतियों के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुंबई में बैठक की और 2018 के फरवरी में लखनऊ में होने वाले बिजनेस समिट के लिए लोगो भी यहीं से लॉन्च किया| सीएम योगी ने प्रदेश में इन्वेस्टमेंट को बढ़ावा देने के लिए इन्वेस्तेरेस को उत्तर प्रदेश में बिजनेस करने के लिए आमंत्रित किया |मुंबई के होटल में सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज यूपी इंवेस्टर्स समिट 2018 के लिए आय़ोजित कार्यक्रम में बैंकर्स और उद्योगपतियों से मुलाकात में सीएम ने उद्योगपतियों से कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में उद्योगों की स्थापना के लिए वातावरण का सृजन किया जा रहा है। प्रदेश में औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति, सूचना प्रौद्योगिकी एवं स्टार्ट-अप नीति, एग्रो और खाद्य प्रसंस्करण के सम्बन्ध में नीतियां लागू की गई हैं।

सीएम द्वारा बैठक में कही गई ख़ास बातें

  • उत्तर प्रदेश में व्यापक संभावनाएं है, जेवर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनने जा रहा है, मेरठ से दिल्ली के बीच रैपिड रेल बनने जा रही है। इसके अलावा भी यूपी में असीम संभावनाएं हैं
  • ने बैंकर्स को यूपी सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी दी और सभी को उत्तर प्र देश में रीजनल ऑफिस खोलने के लिए आमंत्रित किया।
  • राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में उद्योगों की स्थापना के लिए वातावरण का सृजन किया जा रहा है। प्रदेश में औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति, सूचना प्रौद्योगिकी एवं स्टार्ट-अप नीति, एग्रो और खाद्य प्रसंस्करण के सम्बन्ध में नीतियां लागू की गई हैं

Share this story