नेल पॉलिश लगाते वक़्त न करे ये गलतियां

नेल पॉलिश लगाते वक़्त न करे ये गलतियां

डेस्क- हाथों की सुंदरता के लिए मैनीक्योर करवाया और अगले ही दिन नेल पॉलिश खराब हो जाती है. बहुत से लोगो का मानना है कि नेल पॉलिश की क्वालिटी खराब होने के कारण होता है लेकिन क्वालिटी नेल पॉलिश लेने पर यही रिजल्ट आता है. इसके लिए क्वालिटी नहीं हमारा तरीका जिम्मेदार है नेल पॉलिश की ज्यादा मोटी परत लगाने पर वो नाखूनों पर जमती नहीं है और जल्दी ही खराब हो जाती है. दो परत लगाएं लेकिन पहली परत के सूखने पर ही और बार-बार एक ही जगह पर ब्रश न फेरें

नहाने के तुरंत बाद कभी भी नेल पॉलिश नहीं लगाई जानी चाहिए क्योंकि नहाने के दौरान नाखून थोड़े बड़े आकार के हो जाते हैं और इसी पर नेल पॉलिश लगाने से थोड़ी देर बाद नाखूनों से साइज से वे अलग लगने लगते हैं.

नेल पॉलिश लगाने से पहले बोतल को जोर से हिलाना नहीं करना चाहिए. इससे एयर बबल्स बन जाते हैं और नेल पॉलिश ठीक से लग नहीं पाती. इसकी बजाए दोनों हाथों के बीच बोतल को लेकर हाथों को आगे पीछे करें.

Share this story