कोहली से भी आगे निकला ये बल्लेबाज जानिए कौन है

कोहली से भी आगे निकला ये बल्लेबाज जानिए कौन है

डेस्क- ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज़ के बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन ओपनर डेविड वॉर्नर ने शतक को कुछ ख़ास अंदाज में सेलिब्रेट करते ही हैं लेकिन इस बार उनका जोश कुछ ज़्यादा दिखा वह जब 99 रन पर थे तब इंग्लैंड के युवा गेंदबाज़ टॉम कूरियन की बॉल पर कैच आउट हो गए अंपायर ने नो बॉल का फैसला किया ऑस्ट्रेलियाई टीम के फैन्स शांत बैठ गए अंपायर ने जब वॉर्नर को नॉट आउट करार दिया तो ऑस्ट्रेलियाई फैन्स खुशी से कूद पड़े ओपनर वॉर्नर ने अगली ही गेंद पर एक रन लेकर अपना शतक पूरा किया उन्होंने पहले अपना बल्ला चूमा और फिर उन्होंने अजीबो ग़रीब में तरीके से छलांग लगाकर शतक का जश्न मनाया

यह वॉर्नर के टेस्ट करियर का 21वां शतक है और वह विराट कोहली से एक कदम आगे निकल गए हैं जबकि वह इस शतकीय पारी के साथ सर्वाधिक टेस्ट शतक लगाने वाले सक्रिय खिलाड़ियों की सूची में पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं हालांकि वह 151 गेंदों में 13 चौकों और एक छक्के की मदद से 103 रन बनाकर पवेलियन लौट गए उन्हें जेम्स एंडरसन ने अपना शिकार बनाया

जरूर पढ़े:- जहाँ कोई नही खेलना चाहता वहां क्रिकेट खेलना चाहती है ये महिला क्रिकेट टीम की कप्तान

यह एंडरसन का एशेज़ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100वां विकेट था एशेज सीरीज़ के बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान वॉर्नर ने अपना 21वां टेस्ट शतक लगाया जो कि उनकी 126वीं पारी थी वह टीम इंडिया के महान ओपनर रहे सुनील गावस्कर के बाद सबसे कम पारियों में 21 शतक लगाने वाले दूसरे ओपनर हैं.

गावस्कर ने सिर्फ 97 पारियों में 21 टेस्ट शतक पूरे किए थे जो कि रिकॉर्ड है अपनी इस शतकीय पारी के दौरान डेविड वॉर्नर ने टेस्ट क्रिकेट में 6000 रन पूरे किए वह ऑस्ट्रेलिया के लिए 6000 या फिर उससे अधिक रन बनाने वाले 14वें खिलाड़ी हैं ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन रिकी पोंटिंग ने बनाए हैं उन्होंने 168 टेस्ट में 13378 रन बनाये हैं


Share this story