2019 तक जुड़ जायेगे सारे गाँव पक्की सडकों से कहा पीएम मोदी ने

X
prabhu@321@201626 Dec 2017 8:39 AM GMT
अहमदाबाद - मुख्यमंत्री विजय रुपानी और अन्य मंत्रियों द्वारा गुजरात में शपथ लेने के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोलते हुए कहा कि वो अटल जी का सपना पूरा कर रहे हैं | प्रधानमंत्री ने कहा कि 2019 तक सभी गाँव को पक्की सड़क से जोड़ दिया जाएगा यह अटल बिहारी बाजपेयी जी का सपना था | पीएम ने गुजरात की जनता को धन्यवाद दिया | विजय रुपानी ने जहाँ गुजरात के सीएम पद की शपथ ली है वहीँ नितिनभाई पटेल ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है | इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार भी मौजूद थे |
अटल बिहारी वाजपेयी जी ने अपने शासनकल में गांव-गांव तक सड़क पहुंचाने का सपना देखा था, हमे बीड़ा उठाया है कि वर्ष 2019 तक हर गांव को पक्की सडक से जोड़ देंगे: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी pic.twitter.com/djVNfQIRQW
— BJP (@BJP4India) December 26, 2017
Next Story