तेजस्वी यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए दिया ये बयान

पटना -अभी अभी तेजश्वी यादव ने दिया बड़ा बयान उन्होंने कहा कि विरोधियो का मानना है कि लालू यादव के जेल जाने के बाद बिहार से उनकी राजनीती समाप्त हो जाएगी यह उनकी बहुत बड़ी भूल है बिहार के लोग बहुत परेशान है इसीलिए मेरा विरोधियो से कहना है कि वे मन में खयाली पुलाव न पकाए बिहार की जनता उनको मुह तोड़ जवाब देगी उन्होंने ये भी कहा कि अगर लालू जी के सम्बन्ध भाजपा से अच्छे होते तो वे उनके लिए रजा हरिश्चंद्र' की तरह होते.
तेजस्वी ने यह बयान अपनी राजनीतिक विरोधियों को जवाब देने के लिए कहा है | तेजस्वी ने यह संकेत दिया है कि लालू यादव को जो कुछ भी चारा घोटाले में सजा हुई है उसके पीछे कहीं न कहीं भाजपा का हाथ है | लालू यादव ने मोदी द्वारा लाये गए नोट बंदी के कदम और जीएसटी का भी जबरदस्त विरोध किया था | यही नहीं लालू यादव और नितीश कुमार पहले एक साथ भाजपा के के ल्हिलाफ चुनाव लादे और बाद में सरकार भी बनाई लेकिन बाद में नितीश कुमार ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया और भाजपा के साथ मिल कर बिहार में सरकार बना ली |