किराया वसूलने गया तो लडको ने उसके साथ किया ऐसा

डेस्क-छत्तीसगढ़ के रायपुर के धरसींवा थाना क्षेत्र में हुए हत्या का मामला सामने आया है पुलिस ने सोमवार को सुलझा लिया लेकिन जब पुलिस को हत्या का कारण पता चला तो वह भी हतप्रभ रह गई। आखिर 33 हजार रुपयों के लिए व्यक्ति की हत्या कर दी गई। एएसपी सिटी विजय अग्रवाल ने कहा कि जब पुलिस पड़ताल कर रही थी तभी बकाएदार राजू और उसका मित्र जुम्मन खान दोनों युवक पिछले तीन दिन से अपने घर से गायब थे जिससे पुलिस को उनपर शंका हुई। राजू वैष्णव आर्यन बिल्डर एवं डेव्हपर्स में और जुम्मन खान जेन इंजीनियरिंग में काम करते थे एएसपी ने कहा कि 22 दिसंबर को घर से मृतक किशोर वर्मा ट्रैक्टर के किराए की रकम वसूलने गया था, लेकिन फिर वह वापस नहीं लौटा। 25 दिसम्बर को किशोर की पत्नी हेमलता ने अपने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट धरसींवा थाने में दर्ज कराई थी

ट्रैक्टर की बाकी रकम मांगने गया था
धरसींवा थाना के निरीक्षक भूषण एक्का ने मामले को गंभीरता से लेते हुए, जांच शुरू कर दी। तब पुलिस को हेमलता ने जानकारी दी कि, किशोर ग्राम बंजारी जा रहा हूं कह कर गया था। उसके बाद से वह अब तक घर वापस नहीं लौटा है। राजू वैष्णव से पूछताछ करने पर पता चला कि किशोर 22 दिसंबर को ट्रैक्टर की बाकी रकम 33 हजार रुपए मांगने आया था। उसी बीच आरोपी और मृतक में झड़प हो गई। मृतक ने राजू से कहा कि पैसे नहीं दिए तो सेठ को बताऊंगा। ऐसा कहकर वह जाने लगा। तभी राजू ने उसे शाम को पैसे देने की बात कही।

पाइप और लड़की बल्ली से मारा था
एएसपी विजय अग्रवाल ने कहा कि पुलिस हिरासत में आरोपी राजू ने स्वीकारा है कि उसने अपने मित्र जुम्मन खान से चर्चा कर किशोर को ठिकाने लगाने की रणनीति तैयार की। जैसे ही शाम को किशोर पैसे लेने आया तो दोनों आरोपियों ने किशोर के सीने और सिर पर लोहे की पाइप और लकड़ी की बल्ली से प्राण-घातक हमला कर दिया। इससे किशोर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पर जेन इंजिनीयरिंग के बगल में डीजल टैंक के लिए खुदे गड्ढ़े में किशोर को डालकर मिट्टी डाल दी, फिर गड्ढा गलत खुदा है, कहकर जेसीबी मशीन से गड्ढे को पटवा दिया पुलिस ने रविवार सुबह कार्यपालिक मजिस्ट्रेट रायपुर के सामने आरोपियों के बताए गई जगह से शव बरामद कर लिया है। इसके अलावा मृतक की मोटर साइकिल भी घटना स्थल के पास से बरामद कर ली है। पुलिस ने अरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया

Share this story