तीन तलाक बिल होगा लोकसभा में पेश

तीन तलाक बिल होगा लोकसभा में पेश


नई दिल्ली -तीन तलाक से संबंधित मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण विधेयक 2017 निचले सदन में आज पेश किया जायेगा। लोकसभा में एनडीए को इस तीन तलाक बिल को पास कराने में सरकार को ज्‍यादा मुश्किल नहीं होगी जबकि राज्यसभा में इस बिल के पास होने में अड़चनें होंगी । इस बिल को पिछले हफ्ते ही केंद्रीय कैबिनेट की मंज़ूरी मिली थी।

  • मुसलमानों के बीच तीन तलाक के चलन को समाप्त करने के प्रस्ताव वाला विधेयक गुरूवार को लोकसभा में पेश किया जायेगा।
  • बीजेपी की ओर से अपने सभी सांसदों को कल और शुक्रवार को लोकसभा में मौजूद रहने के लिए व्हिप जारी कर दिया गया है।
  • लोकसभा की कार्यसूची के मुताबिक, तीन तलाक से संबंधित मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण विधेयक 2017 निचले सदन में आज पेश किया जायेगा।
  • लोकसभा में एनडीए के संख्याबल को देखते हुए इस तीन तलाक बिल को पास कराने में सरकार को ज्‍यादा मुश्किल नहीं होगी।
  • लोकसभा से पास होने के बाद बिल राज्यसभा में जाएगा।
  • इस बिल को पिछले हफ्ते ही केंद्रीय कैबिनेट की मंज़ूरी मिली थी।

इस विधेयक में तलाक देने वाले पति के लिए तीन साल की जेल और जुर्माने का प्रवधान किया गया है।

Share this story