2017 के टेस्ट के टॉप 5 खिलाड़ी रहे जानिए कौन कौन

2017 के टेस्ट के टॉप 5 खिलाड़ी रहे जानिए कौन कौन

डेस्क-टीम इंडिया के साल 2017 बहुत ही अच्छा रहा। विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने हर फोर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया। वहीं विश्व की दूसरी टीमों की स्थिति भी संतोषजनक रही। टेस्ट फोर्मेट की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ और भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। वहीं चेतेश्वर पुजारा भी कम नहीं रहे। आपको बताते हैं इस साल टेस्ट फोर्मेट में दमदार प्रदर्शन करने वाले टॉप पांच खिलाड़ी. और रोहित शर्मा का 2017 सबसे अच्छा बीता है क्यों एक बार से रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे में उनका यह दूसरा डबल शतक मारे थे|

बड़े भाई की मेंहदी पर हर्दिक पांड्या का डांस विडियो हुआ वायरल

स्टीव स्मिथ

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ का प्रदर्शन साल 2017 में सर्वश्रेष्ठ रहा। वो इस साल टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच अभी एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। अब तक स्मिथ ने 11 मैचों की 19 पारियों में 1203 रन बनाये हैं। उन्होंने 5 शतक और 3 अर्धशतकों की मदद से ये मुकाम हासिल किया। स्मिथ की कप्तानी में कंगारू टीम ने दमदार प्रदर्शन किया|

विराट कोहली

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली साल 2017 के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी रही। उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने हर फोर्मेट में दमदार प्रदर्शन किया। वहीं टेस्ट सीरीज की बात करें तो भारत ने इस साल बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका जैसी टीमों को हराया।

डीन एल्गर

एल्गर दक्षिण अफ्रीका के बेहतरीन खिलाड़ियों में गिने जाते हैं। इस साल उनका प्रदर्शन अच्छा रहा। हालांकि ऐसा भी हुआ जब उनकी पारी अफ्रीकी टीम को जीत नहीं दिला सकी। एल्गर ने इस साल कुल 12 टेस्ट मैच खेलते हुए 1128 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 5 अर्धशतक भी जड़े।

चेतेश्वर पुजारा

भारतीय टीम के टेस्ट मैचों के खिलाड़ी पुजारा ने साल 2017 में कुल 11 टेस्ट मैच खेले, जिसकी 18 पारियों में 1140 रन बनाये। पुजारा इस साल सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं। इस साल उन्होंने 4 शतक और 5 अर्धशतक भी जड़े। उनकी प्रदर्शन कई बार टीम इंडिया के लिए फायदेमंद साबित हुआ या यूं कहें कि जीत में सहायक बना।


डेविड वॉर्नर

ऑस्ट्रेलियाई ओपनर खिलाड़ी वॉर्नर के साल 2017 काफी अच्छा रहा। उनकी टेस्ट पारियां ऑस्ट्रेलिया की जीत में कई बार सहायक बनीं। साल 2017 में टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वॉर्नर अब तक 9वें स्थान पर हैं|


Share this story