कहीं आपके पास भी तो नहीं इन बैंकों के चेक जो 1 जनवरी के बाद हो जायेंगे अमान्य

कहीं आपके पास भी तो नहीं इन बैंकों के चेक जो 1 जनवरी के बाद हो जायेंगे अमान्य

नई दिल्ली-नया साल बैंकिंग में भी बहुत कुछ नया लाने जा रहा है | डिजिटल क्रांति को और भी मजबूत करने में लगी सरकार द्वारा उठाये गए कदम में बैंक अब डेबिट कार्ड से दो हजार रूपये तक के ट्रांजैक्शन पर कोई भी फीस नहीं लेगी |अगर आप दो हजार रूपये तक की खरीद करते हैं तो आपको अतिरिक्त कोई भी चार्ज नहीं देना पड़ेगा | वैसे भी यह रकम दुकानदारों से बैंक लेता था लेकिन दुकानदार ग्राहकों से ही यह रकम वसूल लेते थे और इसी कारण से ग्राहक डिजटल ट्रांजैक्शन नहीं करना चाहते थे |

कई बैंक अपनी शाखाएं बंद कर अन्य बैंकों के साथ विलय कर रही है इसका असर यह होगा कि जिन लोगों के पास पुराने चेक उन बैंकों के पड़े हुए हैं वह अब बेकार हो जायेंगे | सेविंग के लिए बैंकों में छोटी रकम रखने वाले लोगों को भी 0.2 परसेंट के ब्याज का नुक्सान होगा बैंक पहली जनवरी से इन खातों पर इंटरेस्ट रेट कम करने जा रही है |

1 जनवरी 2018 से कई चीजें बदलने वाली हैं। कुछ बदलाव हमारी बचत बढ़ाएंगी तो कुछ हमारी जेब पर भारी भी पड़ेंगी। डेबिट कार्ड और भीम ऐप से पेमेंट पर फीस में रियायत मिलेगी तो दूसरी तरफ कार और बाइक खरीदना महंगा पड़ेगा। छोटी सेविंग स्कीम्स पर ब्याज भी कम मिलेगा। जिन बैंकों का एसबीआई में विलय हुआ था, उनके चेक अमान्य हो जाएंगे। 1 जनवरी से पूरे देश में किसानों को फर्टिलाइजर सब्सिडी बैंक खाते में मिलेगी।

ऑटो सेक्टर में खर्च करने होंगे ज्यादा पैसे

  • कार और बाइक कंपनियां वाहनों के दाम बढ़ा रही हैं।
  • देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति ने अलग-अलग मॉडल के दाम 22,000 रुपए, फॉक्सवैगन ने 20,000 रुपए, टाटा मोटर्स और होंडा ने 25,000 रुपए और टोयोटा, स्कोडा और महिंद्रा ने 3% तक बढ़ाने का ऐलान किया है।
  • टू- व्हीलर भी कुछ महंगे होंगे।

इन बैंको के चेक हो जायेंगे अमान्य

  • एसबीआई में विलय होने वाले बैंकों के चेकबुक 1 जनवरी से मान्य नहीं होंगे।
  • ये बैंक हैं- स्टेट बैंक ऑफ पटियाला, स्टेट बैंक ऑफ मैसूर, स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर, स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर, स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद और भारतीय महिला बैंक।
  • इन बैंकों का अप्रैल में ही एसबीआई में विलय हो गया था।

Share this story