बिटकॉइन ने कारोबार के लिए निकला मोबाइल एप

बिटकॉइन ने कारोबार के लिए निकला मोबाइल एप

डेस्क-दुबई के प्लूटो एक्सचेंज ने बिटकॉइन आभासी करेंसी में कारोबार के इच्छुक भारतीय कारोबारियों के लिए जो मोबाइल एप पेश किया है वह पूरी तरह सुरक्षित होगा। बताया जा रहा है कि यह एप पिन से संरक्षित होगा। पिन कोड के प्रयोग के बिना इसे नहीं खोला जा सकेगा। प्लूटो एक्सचेंज के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी भरत वर्मा ने कहा यह एप इस तरह के अन्य प्लेटफार्म से इस हिसाब से अलग है कि इसमें लेनदेन मोबाइल नंबर से मोबाइल नंबर के बीच होगा बिटकॉइन से बिटकॉइन पते के बीच नहीं।

ये कम्पनी 93 में दे रह है रोज 1 GB डाटा जानिए

नए साल के जनवरी में भारत में 6जीबी रैम वाला नोकिया 7 लांच करेगी जाने कितनी है कीमत

  • कंपनी का दावा है कि यह पहला एप आधारित वॉलेट है
  • जिसमें मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल कर बिटकॉइन लेनदेन किया जा सकता है।
  • हाल के समय में बिटकॉइन नई ऊंचाइयों पर पहुंच गया है
  • जिससे यह निवेशकों के आकर्षण का केंद्र हो गया है।
  • भारतीय रिजर्व बैंक ने आम जनता को आभासी मुद्रा के जोखिमों के प्रति आगाह किया है।
  • प्लूटो एक्सचेंज ने कहा कि अभी तक बाजार में जितने भी एप हैं
  • उनमें लेनदेन बिटकॉइन से बिटकॉइन पते के बीच होता है।
  • वह इस परिदृश्य को बदलेगा और इसमें सभी लेनदेन सिर्फ मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर किए जाएंगे।
  • सिर्फ चार अंक के पिन का इस्तेमाल कर मोबाइल नंबरों के माध्यम से बिटकॉइन खरीद बेच, रख या खर्च कर सकेंगे

Share this story