2018 में युवा बन जाएंगे वोटर जो देश निर्माण में करेंगे योगदान

2018 में युवा बन जाएंगे वोटर जो देश निर्माण में करेंगे योगदान


नई दिल्ली -हमारे देश में ‘निष्काम कर्म’ की बात होती है, यानी ऐसी सेवा जिसमें कोई अपेक्षा न हो.
कहा गया है – “सेवा परमो धर्मः” ‘जीव-सेवा ही शिव-सेवा’ और गुरुदेव रामकृष्ण परमहंस तो कहते थे – शिव-भाव से जीव-सेवा करें .पूरे विश्व में ये सारे समान मानवीय मूल्य हैं : प्रधानमंत्री #MannKiBaat

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 वर्ष पूरे करने जा रहे भारत के युवाओं का देश के नव निर्माण के लिए आवाहन किया । उन्होंने कहा कि भारत मे जिन लोगों ने 21 वी सदी में जन्म लिया है अब वो जनवरी 2018 से वोटर बनने जा रहे है ।

पीएम ने मां की बात में कहा कि इस साल के शुरुआत में ही उन्हें गुरु गोविंद सिंह की 350 वी जयंती पर पटना साहब जाने का अवसर प्राप्त हुआ । उन्होंने कहा गुरु गोविंद सिंह ने जो शिक्षा दी उसे जीवन मे उतारने की जरूरत है ।

Share this story