अपनी गाडी में पेट्रोल व डीजल की बचत करने के लिए जाने ये ख़ास टिप्स

अपनी गाडी में पेट्रोल व डीजल की बचत करने के लिए जाने ये ख़ास टिप्स

डेस्क- आज कल पेट्रोल व डीजल इतना मेहेंगा हो गया है जिससे लोग कम मईलेज की बाइक कार लेना पसंद करते है आज कल सडको पर इतना ट्रैफिक होता है जिसकी वजह से गाड़ी का मईलेज बढने से घटने लगता है इसलिए हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे है जिससे आप अपनाकर अपनी गाडी का फ्यूल बचा सकते है-

जरूर पढ़े :-न्यू इयर की पार्टी में दिखना है सबसे अलग तो पहने ये ड्रेस

1.अगर आप गाडी में फ्यूल सुबह या शाम में भरवाते है तो यह आपके लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद होगा शाम या सुबह फ्यूल भरवाने का फायदा यह है की जब फ्यूल गर्म होता है तो यह फैलता है और ठंडा होने पर ये गढ़ा हो जाता है जिससे फ्यूल सही मात्रा में आता है l

जरूर पढ़े :- थायरॉइड से बचने के लिए जानिए ख़ास बाते

2.दूसरी टिप्स ये है कि मैप का यूज़ करे आज कल इस मॉडर्न दुनिया में की स्मार्टफ़ोन सभी के पास है जिसमे आप जीपीएस और मैप का यूज़ कर सकते है जिससे आपको ये पता चल जयेगा की उस रूट पर कितना ट्रैफिक है उसका पता आसानी से लगा सकते है और जिससे आपका रूट आसानी से सेलेक्ट कर सकते है इससे आपकी गाड़ी में तेल भी कम खर्च होगा और मईलेज भी ज्यादा होगा l

3.तीसरा तरीका ये है कि क्लच का यूज़ ज्यादा करने पर तेल जयादा खर्च होता है जैसे की आज कल लोग क्लच का यूज़ बेवह से करते है झा यूज़ नही होता हैं वहां भी क्लच का यूज़ करते है l

4.चौथा तरीका यह है कि आपनी गाड़ी को रेगुलर सर्विस कराते है तो इसका ख़ास ध्यान देना होगा की गाडी की सर्विस टाइम से होती रहे अगर गाडी की सर्विस टाइम पर होती रही तो आपकी गाडी मईलेज शि देगी और तेल भी कम खर्च होगा l

Share this story