डैंड्रफ खत्म करने के लिए अपनाये ये उपाय

डैंड्रफ खत्म करने के लिए अपनाये ये उपाय

डेस्क- सर्दियों में लोग ख़ास कर डैंड्रफ से परेशान रहते है यह सामान्य तौर पर त्वचा की ड्राइनेस बैक्टीरिया या फिर फंगस की वजह से होती है डैंड्रफ सिर से गिरने वाले छोटे-छोटे सफेद रंग के फ्लेक्स होते हैं थोड़ा बहुत डैंड्रफ होना तो आम बात है क्योंकि स्काल्प से डेड स्किन सेल्स निकलती रहती है लेकिन कुछ लोगों में यह समस्या बहुत ज्यादा दिखाई देती है इसे दूर करने के लिए अपनाये ये टिप्स-

जरूर पढ़े :- न्यू इयर की पार्टी में दिखना है सबसे अलग तो पहने ये ड्रेस

1.दही और नींबू का मिक्सचर बालों पर हेयर पैक की तरह लगाएं इसे 15 से 20 मिनट तक लगा रहने दें फिर धो दें इस तरीके को आप हफ्ते में 2-3 बार अपनाये।


2.अगर अंडा लगाने में आपको दिक्कत नहीं है तो एग योक को इसी तरह से बालों पर लगाकर इसे प्लास्टिक बैग से कवर कर लें 15 से 20 मिनट तक इसे बालों पर लगा रहने दें फिर बाल को अच्छी तरह से धो लें।

3.शैंपू की जगह बाल धोने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें क्योंकि यह नैचरल डैंड्रफ रिमूवर होता है।

जरूर पढ़े :- अपनी गाडी में पेट्रोल व डीजल की बचत करने के लिए जाने ये ख़ास टिप्स

4.बालों पर एपल साइडर विनिगर लगाकर 20 मिनट तक छोड़ दें इसके बाद इसे धो दें।


5.एक चौथाई कप नीम का जूस लेकर इसमें कोकोनट मिल्क और बीटरूट जूस मिलाएं और एक बड़ा चम्मच नारियल का तेल भी मिलाएं सारी सामग्री को एकसाथ मिलाएं और इसकी स्काल्प पर मसाज करें 20 मिनट बाद हर्बल शैंपू से धो दें।

6.ऐलोवेरा जेल में ऐंटी फंगल प्रॉपर्टी होती है इसे स्काल्प पर लगाएं नारियल के तेल में नींबू की कुछ बूंदे मिलाकर सिर की मालिश करें ।

Share this story