सनकी तानाशाह किम जोंग ने एक बार फिर इस देश को दी परमाणु हमले की चेतावनी

X
userlog1 Jan 2018 8:43 AM GMT
डेस्क-एक बार फिर अमेरिका को परमाणु हमले की धमकी देते हुए नार्थ कोरिया के राष्ट्रपति किम जोंग उन ने कहा है कि परमाणु बम को लॉन्च करने का बटन हमेशा मेरे पास रहता है किम जोंग लगातार अमेरिका पर अपना निशाना साधे हुए है लगातार वो धमकी पर धमकी दे रहे है वो हर समय अमेरिका से लड़ने के लिए तैयार है नए साल के दौरान उन्होंने अपने एक बयान में कहा कि ये धमकी नही है सच्चाई है अमेरिका का हर हिस्सा हमारे परमाणु हथियारों के निशाने पर है खैर वो थोड़ी देर बाद नरमाई के साथ अपने पास ही दक्षिण कोरिया को लेकर थोड़े शांत नज़र आए उन्होंने सूचना दिया है कि वे दक्षिण कोरिया के साथ बात करने के लिए तैयार हैं.
इसे भी पढ़े:- पायलट की चतुराई से एक बड़ा हादसा होने से टला
Next Story