एक बार फिर से ब्लू व्हेल ने ली एक इंजीनियर की जान

एक बार फिर से ब्लू व्हेल ने ली एक इंजीनियर की जान

डेस्क- ब्लू व्हेल गेम ने एक 19 साल के इंजीनियर की जान ले ली पुलिस की जाँच में पता चला कि युवक ने ब्लू व्हेल गेम खेलने के बाद घर में मुंह पर प्लास्टिक बांधकर आत्महत्या कर ली है इंजीनियर टी वरुण BITS पिलानी कैंपस में बीटेक का छात्र था उसने अपने घर में प्लास्टिक से मुंह बांधकर खुदकुशी कर ली है पुलिस का कहना है कि मृतक हैदराबाद के गांडीपेट इलाके का रहने वाला है उसके पिता विजय भास्कर ने पुलिस थाने में अपनी बेटे की खुदकुशी का मामला दर्ज कराया है पिता का कहना है कि वरुण ने प्लास्टिक की शीट को अपने मुंह में कसकर लपेट लिया था दम घुटने की वजह से उसकी मौत हो गई l
पढ़े :-सनकी तानाशाह किम जोंग ने एक बार फिर इस देश को दी परमाणु हमले की चेतावनी

पुलिस ने युवक के लैपटाप को जब्त करके उसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है पुलिस को यह शक हो रहा है कि युवक ने ब्लू व्हेल गेम की वजह से ही खुदकुशी की है ब्लू व्हेल का चैलेंज यह है कि गेम किशोरों को चैलेंज पूरा करने के लिए उकसाता है गेम खेलने वाले को टास्क की सीरीज पूरी करनी होती है लास्ट में जो मौत को गले लगाता है उसकी जीत होती है इस सुसाइड गेम के कई नाम हैं इनमें 'अ साइलेंट हाउस', 'अ सी ऑफ व्हेल्स' और 'वेक अप मी एट 4.20 एम' शामिल है गेम के टास्क को 50 दिन में पूरा करना होता है l

पढ़े :- अगर आपके है डायबिटीज़ तो अपनाये ये टिप्स

क्यूरेटर और एडमिन प्लेयर को टास्क देते वक्त मास्क पहने होते हैं. ऐसे में इंटरनेट के जरिए उनकी पहचान संभव नहीं है. क्यूरेटर के पास प्लेयर की गोपनीय जानकारी और नंबर होता है, जिसके जरिए उनको ब्लैकमेल किया जाता है. हालांकि, सोशल मीडिया साइट से इस गेम से संबंधित हैशटैग को बैन करने के बाद क्यूरेटर के लिए प्लेयर को ढूंढ़ना और उसे बरगलाना थोड़ा मुश्किल होगा. लेकिन हो सकता है क्यूरेटर इसका कोई और तोड़ निकाल ले फेसबुक और इंस्टाग्राम पर इस गेम के हैशटैग को लेकर सर्च मारने पर वार्निंग आती है l

पढ़े :- अगर आपके है डायबिटीज़ तो अपनाये ये टिप्स

जिसमें इसे खुद को नुकसान पहुंचाने वाला सुसाइड गेम बताया गया है इस ब्लू व्हेल चैलेंज गेम' को फिलिप बुदेइकिन ने बनाया है उसे इसके लिए पिछले महीने साइबेरियन कोर्ट ने तीन साल की जेल की सजा दी है फिलिप रूस का रहने वाला है उसकी उम्र 22 साल है अपने एक इंटरव्यू में फिलिप ने इस खतरनाक गेम को बनाने की बात भी स्वीकारी है. उससे जब पूछा गया कि क्या उसने जानबूझकर किशोरों को मौत के मुंह में धकेलने के लिए यह गेम बनाया है तो उसने जवाब में बोलै हाँ l
पढ़े :- अपनी गाडी में पेट्रोल व डीजल की बचत करने के लिए जाने ये ख़ास टिप्स

खेलने वाले को दिए जाते है ये टास्क- खिलाडी को गाने सुनने, हॉरर फिल्म देखने, आधी रात को उठने, ब्लेड से स्किन पर व्हेल टैटू बनाना या फिर कुछ लिखने के लिए कई खतरनाक टास्क दिए जाते हैं गेम में खेलने वाला जानबूझकर खुद को नुकशान पहुंचाए, इसके लिए एक से बढ़कर एक खतरनाक टास्क दिए जाते हैं l

Share this story