अगर आपके सभी कांटेक्ट डिलीट हो गए हो तो ऐसे लाये वापस

अगर आपके सभी कांटेक्ट डिलीट हो गए हो तो ऐसे लाये वापस

डेस्क- आजकल लोगों फ़ोन पर इतना बिजी रहते की वे अपने काम काज को भी भूल जाते है ऐसे में अगर किसी का फोन करप्ट हो जाए या फी चोरी हो जाए तो लोगों को सबसे ज्यांदा परेशानी इस बात से होती है कि उनके सारे फ़ोन नंबर न डिलीट हो तो इसके लिए हम आपको आसान तरीका बताने जा रहे है जिससे आप अपने सभी कांटेक्ट वापस ला सकते है इसके लिए अपने फोन को हमेशा ऑन रखें ताकि कांटेक्ट डिलीट हो जाने के बाद भी आप उसे आसानी से वापस ला सकेंगे तो इससे वापस लाने के लिए पढ़े ये आसान टिप्स-

पढ़े :- आप से अब यह नेता हो सकता है बागी
-सबसे पहले अपने स्मा‍र्टफोन की सेटिंग्स् ऑप्शान में जाएं यहां लिस्ट में आपको अकाउंट का बटन दिखेगा उस पर क्लिक करें।

-अकाउंट्स सेक्शपन में आपके फोन में यूज किए जा रहे कई एप्स के अकाउंट बने नजर आते हैं यहां गूगल पर टैप करें।

-अब आपको अपनी जीमेल आईडी दिखाई देगी उस पर टैप करते ही एक लिस्ट खुलेगी टॉप पर लिखा होगा सिंस लिस्टे में चौथे या पांचवें नंबर पर कांटेक्ट का ऑप्शन दिखेगा उस पर टैप करते ही गूगल आपके फोन या सिम पर सेव किए गए सारे कांटेक्ट को आपकी जीमेल आईडी से सिंक कर देगा ऐसा करते वक्त‍ आपके फोन में इंटरनेट डेटा ऑन हो या फोन वाईफाई से कनेक्ट हो कुछ ही सेकेंड के बाद कांटेक्ट बटन के नीचे आज की डेट लिखी नजर आएगी फोन कांटेक् जीमेल से सिंस हो चुके हैं आप चाहें तो यहीं पर ऑटो सिंस का ऑप्शन ऑन कर सकते हैं जिससे आने वाले दिनों में जो कांटेक्ट आप फोन में सेव करेंगे वो अपने आप गूगल पर सेव हो जाएंगे।

पढ़े :- जाने मूली खाने से क्या क्या फायदे हो सकते है

-जीमेल से कॉन्टै क्ट सिंक होने के बाद अगर फ्यूचर कभी भी में फोन कांटेक्ट डिलीट हो जाएं फोन खो जाए या फिर नया फोन लें तो जैसे ही आप फोन में जीमेल लॉग-इन करेंगे आपके सभी पुराने कांटेक्ट आटोमेटिक वापस आ जायेंगे।

Share this story