जानिए किस वजह से डोनाल्ड ट्रम्प पाकिस्तान पर भड़के

जानिए किस वजह से डोनाल्ड ट्रम्प पाकिस्तान पर भड़के

डेस्क- पाकिस्तान को लेकर डोनाल्ड ट्रंप क्यों कहर रहे है जिससे पाकिस्तान में सनसनी मच गई है पाकिस्तान ने तुरंत हाफिज सईद की फंडिंग पर रोक लगा पाकिस्तान का साथ देने के लिए चीन ने हाथ बढ़ा दिया है पाकिस्तान ने आतंक के खिलाफ लड़ाई में साथ दिया है यह बात चीन ने खुद कहा है जिसने खुद यूनाइटेड नेशन के अंदर पाकिस्तानी आतंकवादी और जैश-ए-मोहम्मद का मालिक मौलाना मसूद अजहर को आतंकवादी न मानने से मना कर दिया है lडोनाल्ड ट्रम्प ख रहे है कि आतंकवाद से लड़ाई के बदले अमेरिका पाकिस्तान को अरबों डॉलर की मदद करता आया है पाकिस्तान के खिलाफ अमेरिका का कड़ा रुख भारत के लिए जीत की नजर से देखा जा रहा है

पढ़े:- आप से अब यह नेता हो सकता है बागी

लोगो का मानना है कि भारत और अमेरिका के बीच एक अच्छे रिश्ते का सम्बन्ध है lट्रम्प ने पाकिस्तान को लगाई गई फटकार भारत के लिए फिलहाल एक बड़ी जीत है क्योंकि इसका मतलब साफ है कि भारत पूरी दुनिया के अन्दर पाकिस्तान को एक आतंकी देश साबित करने में कामयाब हो गया है और दुनिया को यह बताने में सफल रहा है कि पाकिस्तान जिहाद और आतंकवाद की फैक्ट्री है डोनाल्ड ट्रम्प ने इन वजह से पाकिस्तान को लगायी फटकार-

पढ़े:- बाल सफ़ेद होने से रूकने के लिए अपनाये ये तरीके

- 9/11 के बाद अमेरिका के दबाव में पाकिस्तान ने उसकी मदद थी तो उसी समय अफगानिस्तान से हेलीकॉप्टर के सहारे पाकिस्तान भी अपनी पूरी ब्रिगेड को निकालने में सफल रहा लादेन को अमेरिका तोरा बोरा में खोजता रहा उसे 10 सालों तक पाकिस्तान ने अपने घर में छुपाए रखा हर साल 2.2 बिलियन डॉलर की मदद लेने वाला पाकिस्तान अमेरिका के साथ धोखा धड़ी करता रहा l

- अमेरिका पाकिस्तान को मिलिट्री ऐड भी देता रहा, जिसके जरिए वह पाकिस्तान में हक्कानी नेटवर्क के खिलाफ कड़ी कार्यवाही कर सके, लेकिन पाकिस्तान ने उसी फंड का इस्तेमाल हक्कानी नेटवर्क को पालने पोसने में किया जो अफगानिस्तान में नाटो फोर्सेस के खिलाफ आतंकी हमले में इस्तेमाल होता रहा l

पढ़े:-जब एक मुर्दे ने लड़की के साथ किया ऐसा जिससे पुलिस भी सुनकर रह गई हैरान

- तालिबान और अलकायदा के बड़े नेता मसलन मुल्ला उमर जैसे नेताओं पर जब अमेरिका ने कार्यवाही की और उनके खिलाफ ड्रोन हमले किए तो यह तमाम लोग भी पाकिस्तान के फाटा या क्वेटा इलाकों में पाए गए या नहीं सीधा-सीधा संदेश साफ था कि पाकिस्तान से आतंकियों को भी शरण दे रहा था l

पढ़े:- अब इस दुनिया में नही रहे ये मशहूर शायर

- एक समय ऐसा भी आया जब एक लाख से ज्यादा अमेरिकी फौज अफगानिस्तान में थे और उन तक पहुंचने वाली रसद पाकिस्तान से होकर जाती थी पाकिस्तान खुद उनके कॉनवॉय पर हमला करता था और उन्हें सुरक्षित रास्ता देने के लिए पैसों की मांग करता था अमेरिका को पाकिस्तान की लूट-खसोट के बारे में पता था अपनी फौज को बचाने के लिए अमेरिका ने पाकिस्तान को नाटो का गैर सदस्य का ऐलान किया और उसके बदले उसकी मदद बढ़ा दी जो भारत के लिए परेशानी का कारण बन गया था l

Share this story