अब इन त्योहारों पर भी रहेंगी मदरसों में छुट्टी

अब इन त्योहारों पर भी रहेंगी मदरसों में छुट्टी

डेस्क- मदरसे में भी होगी हिदू त्योहारों पर छुट्टी इन त्योहारों पर अबसे होगी छुट्टी मदरसों में महानवमी, दशहरा, दिवाली, रक्षाबंधन, बुद्धपूर्णिमा और महावीर जयंती पर बंद रहेंगे इसके अलावा ईदमिलादुन्नबी का अवकाश एक दिन की जगह दो दिन का कर दिया गया है यह फरमान मदरसा बोर्ड की तरफ से जारी किया गया है और सभी मदरसों में अब एक ही समय में कक्षाएं लगेंगी मदरसों की छुट्टी में कटौती कर इसे 92 के बजाय 86 दिन कर दिया गया है.

पढ़े:- लालू के समर्थको की नजर आज होगी हाई कोर्ट पर

बोर्ड के रजिस्ट्रार राहुल गुप्ता ने बताया कि मदरसा बच्चों को महापुरुषों से परिचित कराने के लिए नई छुट्टियां शामिल की गई हैं सर्दियों की छुट्टी 26 दिसम्बर से 5 जनवरी तक रहेगा इन चीजो पर रहेगी मदरसों में छुट्टी-गणतंत्र दिवस, होली, महावीर जयंती, अम्बेडकर जयंती, शबे बारात, रमजान व ईद, बुद्ध पूर्णिमा, ईद-उल-अजहा, रक्षाबंधन, मुहर्रम, गांधी जयंती, महानवमी, दशहरा, दिवाली,क्रिसमस और कई त्योहारों पर मदरसे बंद रहेंगे.

पढ़े:-जानिए शाहरुख ने KKR टीम को कोचिंग देने के लिए किस महिला क्रिकेटर को ऑफर दिया

अभी तक मदरसों में शिक्षण कार्य के लिए पांच घंटे तय थे. प्रबंधन अपनी सहूलियत के हिसाब से शिक्षण कार्य के लिए समय तय करता था लेकिन अब मदरसों में कक्षाएं एक अप्रैल से 30 सितम्बर तक सुबह 8.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक क्लासेज चलेंगी 10.30 बजे से 11 बजे तक लंच ब्रेक होगा वहीं 1 अक्टूबर से 31 मार्च तक कक्षाएं सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेंगी इसमें 12 बजे से 12.30 बजे तक लंच होगा.

Share this story