ये क्या कह दिया लालू यादव ने जज से

ये क्या कह दिया लालू यादव ने जज से

डेस्क- चारा घोटाले के आरोपियों को कल सुनाई जाएगी सजा चारा घोटाले के मामले में लालू को कोर्ट कल सजा सुनायेगी लालू ने अपनी पार्टी के चार लोगों पर हुए नोटिस को लेकर कहा कि जज साहब किसी ने कुछ नहीं बोला है इस पर जज जवाब दिया कि चार लोगों शिवानंद तिवारी, तेजस्वी यादव, मनीष तिवारी और रघुवंश प्रसाद सिंह ने बयान दिया है जो हमने सुना है जज ने लालू से कहा कि आप के नेता बोलते हैं कि हम जनता की अदालत में जाएंगे वो जाति की बात करते हैं इस पर लालू यादव ने हंसते हुए कहा कि अब तो सर इंटरकास्ट शादी हो रही है।

पढ़े:- इस कोर्ट ने विजय माल्या को आरोपी साबित दिया

लालू यादव ने जज से कहा कि जिन चार लोगों को नोटिस किये है इसको ड्राप कर दीजिए इस पर जज ने लालू से कहा कि हम नोटिस को ड्रॉप कैसे करें उन्हें 23 को कोर्ट में आने दीजिये लालू यादव ने जज से कहा कि देखियेगा कि हम कहां आरोपी हैं जज ने कहा कि अगर हमारे रजिस्ट्रार गलती करता है कोई नौकर गलती करता है तो मेरी जिम्मेदारी बनती है हमें सफर करना पड़ता है।

पढ़े:- हिन्दू के इस एयरलाइनस में पूरी तरह से लागू होगा शरीयत कानून

लालू यादव ने जज से कहा कि 1990 में हम किसी पद पर नहीं थे जिस पर जज ने कहा कि आप सीएम ओर फाइनेंस मिनिस्टर थे जज साहब आपसे बहुत लोग इधर-उधर भी आप से बात करते होंगे लालू यादव ने कहा हम भी वकील हैं और हम हाइकोर्ट ओर सुप्रीम कोर्ट में भी रजिस्टर्ड हैं उन्होंने जज से कहा कि जेल में बहुत ठंड है लालू ने जज से कहा कि आप दिमाग को कूल रखियेगा तो सब ठीक होगा इस पर जज ने कहा कि हम बिल्कुल कूल हीं हैं।

पढ़े:- पद्मावती की ये एक्ट्रेस जल्द ही करने वाली है सगाई

लालू ने कहा कि हमारी सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मत कीजियेगा हम खुद चल कर आ जाएंगे इस पर जज ने कहा कि हम आप से बात करेंगे आप को बुलाएंगे किसी को पता भी नहीं चलेगा अभी कन्फर्म नही है कि सजा की घोषणा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये होगी या फिर आरोपियों को कोर्ट आना पड़ेगा।

Share this story