अब रोबोट भी लड़ेंगे इस देश में चुनाव

अब रोबोट भी लड़ेंगे इस देश में चुनाव

डेस्क- वैज्ञानिकों ने दुनिया का पहला इंसान के दिमाग वाला रोबोट बनाया है जो आम बोले जाने वाले शब्दों को जान सकेगा ओए उनसे बात चीत भी कर सकेगा और लोगो के द्वारा पूछे गये किसी मुद्दे पर सवाल का जवाब भी दे सकेगा इतना ही नहीं उसे 2020 में न्यूजीलैंड में होने वाले आम चुनाव में उम्मीदवार बनाने की तैयारियां की जा रही हैं इस इंसानी रोबोट का नाम ‘सैम’ (एसएएम) रखा गया है।

पढ़े:- विवादों से घिरी फिल्म पद्मावत की रिलीज़ डेट आ गयी है जानिए किस डेट को रिलीज़ होगी

-इसको बनाने वाले न्यूजीलैंड के उद्यमी निक गेरिट्सन हैं उन्होंने कहा ‘‘ऐसा लगता है कि फिलहाल राजनीति में कई सालो के विचार पता हैं।

-इस दुनिया के देश कई मुद्दों को सुलझा नही पा रहे है इंग्लैंड का मन्ना है कि ये रोबोट सभी मुद्दों को सुलझाएगा।

पढ़े:- भगवा रंग को लेकर मंत्री मोहसिन रजा ने दिया ये बयान

-इंसानी दिमाग वाला ये रोबोट फेसबुक मेसेन्जर के जरिए लोगों को जवाब देना सीख रहा है गेरिट्सन मानते हैं।

-कि एल्गोरिदम में मानवीय पूर्वाग्रह असर डाल सकते हैं पहले के बनाये गए उनकी कलाओ पर विचारो के संबंधी समाधानों में चुनौती नहीं हैं।

पढ़े:- हनिप्रीत की माँ ने भेजा इस एक्ट्रेस को 5 करोड़ की नोटिस

-टेक इन एशिया’ की खबर में कहा गया है कि प्रणाली भले ही न्यूजीलैंड में साल 2020 के आखिर में आम चुनाव होंगे।

-गेरिट्सन का मानना है कि तब तक सैम एक प्रत्याशी के रूप में मैदान में नजर आएगा।

Share this story