कुछ उलेमा कर रहे हैं तीन तलाक का समर्थन

कुछ उलेमा कर रहे हैं तीन तलाक का समर्थन

फैज़ाबाद:(अभिषेक गुप्ता) प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी ने कहा कि तीन तलाक का मामला सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर संसद में विधेयक पेश किया गया है। सरकार का उद्देश है कि सभी मुस्लिम महिलाओं को बराबर का हक दिलाया जाए। हमारी सभी देश की महिलाएं एक जैसी हो। किसी के साथ कोई भेदभाव ना हो।

उन्होंने कहा कि तीन तलाक विधेयक का वही विरोध कर रहे हैं जिनका राजनीतिक नुकसान हो रहा है। कुछ ऐसे उलेमा भी हैं जो इस विधेयक के पक्ष में है।अयोध्या महोत्सव का समापन करने फैजाबाद पहुंचे मुकुट बिहारी ने कहा कि प्रदेश सरकार को गेहूं की खरीद में 130 करोड़ रुपए का फायदा हुआ है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने 19.24 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीदारी की है।वही धान की खरीद के मामले पर कहा कि प्रदेश सरकार 9 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद कर चुकी है।

सहकारी बैंकों पर बोलते हुए कहा कि 16 सहकारी बैंकों में से 8 सहकारी बैंक ऑन डिमांड लोन देने का काम शुरू कर दिया है।शेष 8 सहकारी बैंक 10 प्रतिशत प्रतिमाह लोन दे रहे हैं। कंप्यूटरीकृत के मामले पर कहा कि सभी 16 सहकारी बैंक कम्प्यूटरीकृत होते ही सहकारी समितियां भी कम्प्यूटरीकृत कर दी जाएगी।सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी आज अयोध्या महोत्सव का समापन करने फैजाबाद पहुंचे थे।

Share this story