अब पड़ी ठंढ तो भेज रैन बसेरे का प्रस्ताव

अब पड़ी ठंढ तो भेज रैन बसेरे का प्रस्ताव

  • क्या गरीबो के लिए पर्याप्त है रैन बसेरे, गरीबो को कब मिलेगा शेल्टर होम
  • शेल्टर होम के लिए जमीन हुई चयनित, रोडवेज के पास 20 से 25 लोगो के सोने की व्यवस्था

फैज़ाबाद:(अभिषेक गुप्ता) कड़ाके की ठंडक। तापमान 5डिग्री सेल्सियस। उनका क्या होगा जो यहां रोजगार के लिए ग्रामीण अंचलो से आते है परन्तु उनके पास सोने की व्यवस्था नहीं है। शहरी बेघरो के लिए यूपी सरकार गम्भीर है।

परियोजना अधिकारी डूडा दिवाकर भारती यादव ने बताया कि बस स्टेशन के पास शेल्टर होम के लिए जमीन का चयन किया गया है। जिसको शासन के पास संस्तुति के लिए भेजा गया है। फिरहाल रोडवेज के सामने नगर निगम के द्वारा शहरी बेघरो के रुकने के लिए रैन बसेरे की व्यवस्था है। जिसमें 20 से 25 लोगो के रहने की व्यवस्था है।

उन्होने बताया कि जिला चिकित्सालय में रहने तीमारदारो के ठंडक की व्यवस्थाओं को लेकर उन्होने जिला चिकित्सालय व जिला महिला चिकित्सालय के सीएमएस से वार्ता की थी। परियोजन अधिकारी डूडा के अनुसार जिला चिकित्सालय में ठंड से तीमारदारो की बचाने की व्यवस्था सीएमएस की होती है।

वार्ता के दौरान दोनो चिकित्सालयों के सीएमएस ने ठंड से तीमारदारो को बचाने के लिए पर्याप्त व्यवस्थाओं का होना बताया।

Share this story