आलू की कम कीमत को लेकर किसानो ने विधानसभा के सामने किया कुछ ऐसा

डेस्क- लगातार हर मुसीबत को झेल रहे किसान पहले गन्ने को लेकर अब आलू को लेकर परेशान है किसान जिस पर सरकार कोई ध्यान नही दे रही है किसान नुकशान को झेलते हुई कई किसानो ने आत्महत्या भी कर ली है लेकिन इस मामले में सरकार कोई एक्शन नही ले रही है वही एक मामला है परेशान आलू व्यापारियों ने विधानसभा भवन के सामने कम कीमतों को लेकर विरोध किया।

पढ़े:- अगर आपको भी बनना है दीपिका की तरह तो अपनाये ये टिप्स

जिससे सरकार ने कोई एक्शन नही लिया फिर उसके बाद किसान विधानसभा भवन के बाहर आलू फेक दिया बताया जा रहा है कि इस समय किसानो के आलू की मांग 4 रूपए किलो मार्किट में बिक रहा है किसान आलू बोते समय उसकी लगत 10 रूपए लगा रहा है जिससे किसान को 5 रूपए किलो के हिसाब से उसको नुकशान का सामना करना पड़ रहा है।

Share this story