अगर आप के कमर और घुटनों में दर्द हो रह है तो 3 चीजो का प्रयोग करे

अगर आप के कमर और घुटनों में दर्द हो रह है तो 3 चीजो का प्रयोग करे

डेस्क-आजकल लोगों के जीने का उपाय पहले की अपेक्षा बहुत बदल गया है। आज के समय में खान-पान में लापरवाही के कारण कमजोरी के साथ साथ स्वास्थ्य सम्बन्धी व भी कई सारी समस्याएँ आने लगती है, आजकल ज़्यादातर लोगो के घुटनों में दर्द की समस्या रहती है, कभी कभी तो ये दर्द इतना बढ़ जाता है, की चलने फिरने में दिक्कत आने लगती है, कभी कभी तो इस दर्द के कारण घुटनो में सूजन की समस्या भी हो जाती है, पर आज हम आपको कुछ ऐसे तरीको के बारे में बताने जा रहे है, जिनके प्रयोग से घुटने का दर्द अच्छा हो जाता है। बस करे ये उपाय !

गुप्त रोगियों के लिए ये यह रामबाण उपाए जानिए

  • अगर आपके घुटनों में दर्द की समस्या रहती है!
  • तो इसके लिए नियमित रूप से 1 गिलास दूध में 3-4 लहसून की कलियां डालकर उबाल कर पिए।
  • इसके पिने के बाद आपको काफी अच्छा फिल करेगे और दर्द भी कम हो जायेगा !
  • स्वास्थ्य के लिए अखरोट का सेवन बहुत लाभकारी होता है।
  • इसके सेवन से किसी भी तरह के दर्द से छुटकारा भी पाया जा सकता है।
  • अगर आप इस दर्द से छुटकारा पाना चाहते है तो रोज खाली पेट अखरोट का सेवन करे।
  • नारियल का सेवन करने से भी स्वास्थ्य को बहुत सारे फायदे होते है।
  • घुटने के दर्द से आराम पाने के लिए नियमित रूप से खली पेट में कच्चे नारियल का सेवन करे!

Share this story