जानिए किन राशियों पर रहेगा वर्ष 2018 में शनि का प्रभाव

जानिए किन राशियों पर रहेगा वर्ष 2018 में शनि का प्रभाव
प्रिय पाठकों/मित्रों,शनिदेव को ‘कर्मफल दाता’ माना गया है, मनुष्य जो भी कर्म करेगा उसका भुगतान शनिदेव उससे करवाते हैं।इसलिए हर किसी को शनि से डरने की जरूरत नहीं है। जिन जातकों की कुंडली में शनि उच्चराशिस्थ, राजयोगकारक एवं शुभ होते हैं उनके लिए साढ़ेसाती की अवधि में काफी शुभफल मिलते हैं और इस दौरान वे काफी उन्नति भी करते हैं।
ज्योतिषाचार्य पंडित दयानन्द शास्त्री ने बताया की साढ़े सात साल की साढ़ेसाती और ढाई साल की ढैय्या के वक्त में शनिदेव जातक को उसके कर्मों का फल देना आरंभ कर देते हैं। यदि आपके काम रुकने लगते हैं, सफलता नहीं मिल रही है, तो जान लें कि शनिदेव आपको पीड़ित कर रहे हैं। ऐसे में शनिदेव को प्रसन्न करने के उपाय करके जातक नुकसान और परेशानियों को कम कर सकते हैं।शनि सौरमण्डल के सबसे धीमी गति से चलने वाला ग्रह हैं। यह एक राशि से दूसरी राशि में गोचर करने में ढाई वर्ष का समय लेते हैं। गोचर करता हुए शनि जिस राशि में स्थित होते हैं, वह राशि एवं उससे दूसरी राशि और 12वीं राशि वाले जातक साढ़े साती के प्रभाव में होते हैं।
सावधानी रखें--इस वर्ष 2018 में वृश्चिक (अंतिम चरण), धनु (द्वितीय चरण) और मकर राशि में (प्रथम चरण) की साढ़े साती शुरू होगी।
ज्योतिषाचार्य पंडित दयानन्द शास्त्री के अनुसार शनि स्थित राशि से चतुर्थ व अष्टम राशि वाले जातक ढैय्या से प्रभावित होते हैं। वर्ष 2018 में वृष व कन्या राशि के जातक ढैय्या से पीड़ित रहेंगे। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि एक पापी ग्रह है, जो जातक की कुंडली में अशुभ होते ही उसे नुकसान पहुंचाता है।

Share this story