इस अंगूठी के पहनने से आप हो सकते है मालामाल

इस अंगूठी के पहनने से आप हो सकते है मालामाल

डेस्क- आज कल लोग हाथ की उंगलियों में अंगूठियां ख़ूबसूरती के लिए पहेंते है लेकिन क्या आप जानते हैं अलग-अलग तरीके की अंगूठियों का ज्योतिष में इसे अलग-अलग बारे में बताया गया है काफी लोग चांदी की अंगूठियां पहनते हैं यहां जानिए चांदी की अंगूठी किस उंगली में पहनना ज्यादा शुभ रहता है चांदी की अंगूठी सोमवार या शुक्रवार को पहेनना चाहिए इसके लिए रविवार या गुरुवार को अंगूठी खरीदकर घर ले आएं एक कटोरी में दूध भरें और उसमें अंगूठी डाल दें रातभर दूध में अंगूठी पड़ी रहने दें अगले दिन सुबह दूध से अंगूठी निकालकर साफ पानी से धो लें।

इसे भी पढ़े:- अगर आपको भी बनना है दीपिका की तरह तो अपनाये ये टिप्स

इसके बाद घर के मंदिर में इस अंगूठी को रखें और सभी देवी-देवताओं की पूजा करें अंगूठी की भी पूजा करें चंदन, चावल, हार-फूल और पूजा का सामान दान करें धूप-दीप जलाकर आरती करें पूजा के बाद ये अंगूठी दाहिने हाथ की सबसे छोटी उंगली में या अंगूठे में पहन लें ध्यान रखें ये अंगूठी पहेनने से पहले किसी विशेषज्ञ ज्योतिषी को अपनी कुंडली जरूर दिखा लें।

इसे भी पढ़े:- भूलकर भी ऐसा काम न करे वरना आप हो सकते है ग़रीब

जाने चांदी की अंगूठी से जुडी ख़ास बाते-

  • ज्योतिष के अनुसार चांदी का संबंध शुक्र और चंद्रमा से है चांदी को पवित्र धातु है और माना जाता है कि जिन घरों में चांदी होती है वहां सुख-समृद्धि का वास होता है।
  • अगर कुंडली में चंद्र कमजोर हो या अशुभ ग्रहों के साथ हो तो सबसे छोटी उंगली में चांदी की अंगूठी पहनना चाहिए।
  • जिन लोगों की कुंडली शुक्र कमजोर है उन्हें अंगूठे में या सबसे छोटी उंगली में चांदी की अंगूठी पहनने से सफलता मिल सकती है।
  • चांदी पहेनने से हमारे शरीर में जल तत्व और कफ नियंत्रित रहता है चंद्र ग्रह शुभ होता है, जिससे आदमी को सांति मिलती है।

इसे भी पढ़े:- भूलकर भी न करे इन लोगो से नमस्कार

  • शुक्र ग्रह अशुभ होने से व्यक्ति को घर-परिवार में परेशानियों का सामना करना पड़ता है चांदी की अंगूठी पहेनने से रिश्तों में सुधार हो सकता है।
  • खराब चंद्र की वजह से व्यक्ति को दिमाग से संबंधित कामों में आसानी से सफलता नहीं मिल पाती है अगर चांदी की अंगूठी पहनी जाए तो ये समस्या दूर हो सकती है।
  • जिन लोगों को छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा आता है उनके लिए ये अंगूठी पहेनना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।

Share this story