Twitter और फेसबुक से इस तरह बुक करें गैस सिलेंडर

Twitter और फेसबुक से इस तरह बुक करें गैस सिलेंडर

डेस्क - इंडियन ऑयल कार्पोरेशन ने अब गैस बुकिंग की सुविधा को फेसबुक और टि्वटर के जरिए उपलब्ध कराना शुरू कर दिया है.

सोशल मीडिया आपकी जिंदगी का कितना जरूरी हिस्सा बन गया है इसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि देश के तमाम सरकारी और गैर सरकारी संस्थान अपनी सुविधाओं को ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को पहली प्राथमिकता बनाने लगे हैं.


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के डिजिटल इंडिया विजन के तहत अब देश में भी इस दिशा में कवायद शुरू होने लगी हैं. कई गैर सरकारी संस्थाओं के बाद अब सरकारी महकमे भी इस दिशा में काम करने लगे हैं. इसका ताजा उदाहरण इंडियन ऑयल कार्पोरेशन की ओर से फेसबुक और टि्वटर पर शुरू की गई एलपीजी बुकिंग की व्यवस्था है.


अब आपको ये सुविधाएं सोशल मीडिया पर मिलेंगी
- IOCL उपभोक्ता फेसबुक-ट्विटर पर करा सकेंगे सिलेंडर बुकिंग
- फेसबुक पर देख सकेंगे पहले की तीन बुकिंग की डिटेल
- बुकिंग-डिलीवरी की पारदर्शिता बढ़ाने के लिए लाई गई ये नई व्यवस्था
- इसका फायदा प्रदेशभर के आईओसी उपभोक्ताओं को मिलेगा


इस तरह से करें बुक फेसबुक पर सिलेंडर
- फेसबुक पर गैस सिलेंडर बुक कराने के लिए फेसबुक अकाउंट पर लॉगिन करें
- IOCL के फेसबुक पेज @indianoilcorplimited पर जाएं
- फेसबुक पेज पर 'बुक नाउ' का बटन दबाकर अपना अकाउंट कंफर्म करना होगा
- इसके बाद मोबाइल स्क्रीन पर आपका नाम व ईमेल आइडी आ जाएगी
- LPG आईडी देने के बाद आपकी ईमेल आईडी गैस एजेंसी में रजिस्टर्ड होगी
- इसके बाद पुन: बुक नाउ का विकल्प सामने आएगा
- उपभोक्ताओं को अपना नाम व एजेंसी का नाम दिखाई देगा
- एक क्लिक करते ही गैस बुक हो जाएगी
- इसके बाद बुकिंग की पुष्टि दिखाई देगी
- एजेंसी में रजिस्टर्ड ईमेल आईडी-मोबाइल नंबर पर भी बुकिंग की सूचना भेजी जाएगी


ट्विटर पर इस तरह से बुक करें सिलेंडर
- ट्विटर पर गैस बुक करने के लिए अपने ट्विटर अकाउंट पर लॉगिन करना होगा
- @indanerefill को refill टाइप करके भेजना होगा
- पहली बार रजिस्ट्रेशन करने के लिए register LPGID पर ट्वीट करना होगा

Share this story