घने बाल पाने के लिए अपनाये ये आसान से टिप्स

घने बाल पाने के लिए अपनाये ये आसान से टिप्स

डेस्क- हर किसी की पसंद होती है कि उसके बाल मोटे और घने हों क्योंकि बाल हमारी सुन्दरता को बढाता है वो हमारी सुन्दरता में चार चाँद लगा देता है बाल पतला होने का पहला कारण है बालों का झड़ना कई बार तो ऐसा होता है कि बाल इतने झड़ने लगते हैं कि हमें ऐसा महसूस होने लगता है कि हमारे सिर पर बाल हीं नहीं है और इसके वजह से हम ना अपने बालों को खुला छोड़ सकते हैं और ना हीं अलग अलग और अच्छे अच्छे हेयरस्टाइल कर सकते हैं।

पढ़े:- जानिए शादी की पहली रात को लडकी लड़के से क्या चाहती है

-आंवला हमारे बालों की समस्याओं के लिए बहुत फायदेमंद होता है आंवले का जूस हमारे बालों के लिए वरदान से कम नहीं है जब आप अपने बालों को धोते हैं तो उससे पहले आंवले का जूस ले लें और उसमे निम्बू का रस मिला लें अब इस मिश्रण को अपने बालों में मसाज करें और बालों को अच्छी तरह से बाँध लें और आधे घंटे बाद अपने बालों को शेम्पू लगाकर धो दें ऐसा करने से आपके बालों को पोषक तत्व मिलेगा यह उपाय हफ्ते में दो तीन बार करें।

-प्याज के रस के इस्तेमाल से आपको सिर के और बालों के हर परेशानियों से छुटकारा मिलता है जैसे – रुसी, बालों का झड़ना, रूखापन, गंजापन आदि इसके इस्तेमाल के लिए सबसे पहले प्याज को पिस कर उसके रस को कपडे में छान लें और इसमें स्कैल्प मिला लें।

पढ़े:-जाड़ो में स्किन प्रॉब्लम से बचने के लिए इस तेल का यूज़ करे

-आपको शायद यह लगता होगा कि आलू तो सिर्फ सब्जी और अलग अलग तरह के डिशेज बनाने में प्रयोग होता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि बालों को मोटा और घना बनाने में आलू का रस कितना महत्वपूर्ण है अगर नहीं जानते हैं।

-जूस निकालने वाले मशीन में संतरे का जूस निकाल लें और अगर यह मशीन नहीं है तो कोई बात नहीं मिक्सर में पिस लें और इसका रस निकाल लें अब इसी के मात्रा में सेब का जूस भी निकाल लें दोनों को मिक्स कर दें अब इससे अपने बालों की मसाज करें और इसे कुछ घंटों तक के लिए छोड़ दें और फिर बालों में शेम्पू कर लें।

Share this story