इन सेटिंग को जल्द ही अपने स्मार्टफ़ोन से करे ऑफ वरना आपको हो सकता है नुकसान

इन सेटिंग को जल्द ही अपने स्मार्टफ़ोन से करे ऑफ वरना आपको हो सकता है नुकसान

डेस्क- हम जब भी कोई नया स्मार्टफ़ोन लेते है तो कोई न कोई सेटिंग को छेड़ा करते है ये जानने के लिए कि इसमें क्या नया फिचर है और इसी में हम सभी सेटिंग को आन आफ करके देखते है तो इसमें से कुछ ऐसी सेटिंग है अगर उसको आपने आन कर दिया तो आपको नुकशान होगा तो इसलिए इनकी जानकारी रखना जरूरी है कि किस सेटिंग से आपके फोन पर क्या असर पड़ता है कुछ सेटिंग्स ऐसी होती हैं कि जिससे स्मार्टफोन पर असर पड़ता है लेकिन कुछ सेटिंग्स ऐसी होती हैं जो आपका बड़ा नुकसान कर सकती है ये सेटिंग फोन के डाटा, बैटरी और सेफ्टी को नुकसान पहुंचाती है कभी-कभी तो ये सेटिंग पहले से ही ऑन रहती हैं तो कभी गलती से ऑन हो जाती हैं इनको ऑफ ही रखना चाहिए तो हम आपको बतायेंगे कि ऐसी कौन सी सेटिंग है जिससे हमे ऑफ रखना चाहिए और इस इसको कहा से बंद करे-

पढ़े:-जानिए शादी की पहली रात को लडकी लड़के से क्या चाहती है

-फोन की सेटिंग में जाकर गूगल में जाएं।

-गूगल का आप्शन हर स्मार्टफोन में अलग होता है लेकिन ये फोन की कॉमन सेटिंग्स हैं जो सेटिंग के ऑप्शन में ही मिलती हैं।

-इसमें जाने के बाद प्ले गेम्स का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर टैप करने के बाद दो सेटिंग्स दिखाई देंगी।

-साइन इन टू गेम्स ऑटोमैटिकली और Use this account to sign in इन दोनों सेटिंग्स को आप हमेशा ऑफ ही रखना क्यूंकि ये बैटरी के साथ साथ फ़ोन की कैपिसिटी को खाती है।

पढ़े:-जाड़ो में स्किन प्रॉब्लम से बचने के लिए इस तेल का यूज़ करे

-इन दोनों सेटिंग्स को ऑन रखने से कोई भी गेम डाउनलोड करने से उसमें ऑटोमैटिकली आप साइन इन हो जाते हैं फोन का डाटा और बैटरी लगातार खर्च होती है इससे बचने के लिए इन सेटिंग्स को ऑफ रखना जरूरी है।

-ऊपर की दोनों सेटिंग्स को बंद करने के बाद नीचे जाने पर आपको रिक्वेस्ट नोटिफिकेशन का ऑप्शन दिखाई देगा।

पढ़े:- कैटरीना की ख़ूबसूरती का दीवाना हुआ एक संदिग्ध आतंकी जानिए कैसे

-इस सेटिंग को भी ऑफ रखना जरूरी है अगर ये ऑन रहती हैं तो लगातार गेम्स से जुड़े नोटिफिकेशन आपके पास आते रहेंगे इससे भी फोन का डाटा और बैटरी खर्च होती है।

-अगर आप भी चाहते हैं कि आपका डाटा और फोन की बैटरी लंबी चले तो इन सेटिंग्स को बंद रखना जरूरी है।

Share this story