सर्दियों के मौसम में लडकियों को शरीर पर हो रही है खुजली बस करे ये उपाए जानिए

सर्दियों के मौसम में लडकियों को शरीर पर हो रही है खुजली बस करे ये उपाए जानिए

डेस्क-सर्दियों के मौसम में स्किन का रूखा, बेजान होना और खुजली होना बहुत ही मामूली चीज है। आलम यह होता है कि सर्द हवाओं का असर त्वचा पर रूखेपन के रूप में दिखाई देता है, लेकिन उससे भी कहीं ज्यादा इसका असर त्वचा की पहली परत यानी एपिडर्मिस पर भी पड़ता है। हालांकि लोग अपनी स्किन का तो बहुत ख्याल रखते हैं। लेकिन कहीं ना कहीं हाथ-पैरों की देखभाल के साथ हर कोई लापरवाही करता हुआ दिखता है। जिस कारण त्वचा में खुजली की समस्या भी आम होने लगती है।

आपकी त्वचा आपकी खूबसूरती का आईना होती है। आकर्षक दिखने के लिए आप जितनी भी कोशिश करती हैं, वे सब कहीं न कहीं त्वचा को जवां और कसावयुक्त बनाने के लिए किए जाते हैं। लेकिन बहुत बार त्वचा पर अलग अलग एलर्जी के कारण खुजली हो जाती है। आप अपनी स्किन को एलर्जी से बचाने के लिए आप क्या करती हैं? क्या आप जानती हैं कि एलर्जी से होने वाली खुजली से आपकी त्वचा बेहद खराब और बदसूरत हो सकती है। आज हम आपको त्वचा में होने वाली खुजली से छुटकारा पाने के कुछ उपाय बता रहे हैं!

यहाँ की लडकिया संबंध बनाने के बाद लडको के साथ करती है ऐसा जिस जानकर उड़ जायेगे होश

  • चेहरे व शरीर पर विटमिन ई युक्त क्रीम का इस्तेमाल करें।
  • मॉयस्चराइजर का प्रयोग नियमित रूप से करें।
  • त्वचा को मुलायम बनाने के लिए रात के समय एंटी रिंकल क्रीम लगाएं।
  • महीने में एक बार फेशियल जरूर करवाएं तथा घर पर हफ्ते में दो बार नमी बेस फेस मास्क लगाएं।
  • हफ्ते में एक बार एक्सफोलिएशन कराएं। इसके बाद कंडीशनिंग कराना न भूलें

Share this story