अपनी बेटी को दूध में जहर दे दिया माँ ने देखिये उसके बाद क्या हुआ

अपनी बेटी को दूध में जहर दे दिया माँ ने देखिये उसके बाद क्या हुआ

  • मां-बेटी के रिश्ते को किया शर्मसार बेटी को दूध में दिया जहर
  • पुत्री ने मां के खिलाफ दिया बयान
  • ग्राम प्रधान भी दे चुके हैं जान से मारने की धमकी
  • कलयुगी मां ने अपनी बेटी को दूध में जहर देकर कोशिश की मारने की।

गोण्डा !-इंसान अपने निजी स्वार्थ में कितना गिर सकता है कुछ कहा नहीं जा सकता ! समाज में ऐसी कलयुगी मां भी पड़ी हैं जो अपने औलाद को पाल पोस कर बड़ा करने के बाद अपने राह में कांटा देख उसे रास्ते से हटाने का प्रयास भी करती हैं !
इसी तरह यह प्रकरण भी है जहां मां की ममता को मां और बेटी के रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला गोण्डा में सामने आया है। यहां एक मां ने अपनी बेटी को दूध में जहर देकर मारने की कोशिश की। जिला अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही बेटी ने इसका खुलासा किया है।

परिवार ने कहा दिया गया जहर

जिला अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही ज्योति दुबे ने बताया कि रुद्रगढ़ नौसी के ग्राम प्रधान के अवैध कब्जे को बचाने के चक्कर में मां ने उसे दूध में जहर देकर पिला दिया। हालत गंभीर होने पर डायल 100 को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बेटी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। सुरक्षा की दृष्टि से दो महिला पुलिस कर्मियों की भी ड्यूटी जिला अस्पताल में लगाई गई है।

क्या है मामला. -

थाना धानेपुर के रुद्रगढ नौसी के ग्राम प्रधान द्वारा सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा किए जाने की जिला प्रशासन से शिकायत करने वाली ज्योति दुबे को उसकी मां ने जहर दे दिया था। शिकायत के पश्चात जिला प्रशासन द्वारा स्‍थानीय लेखपाल निरंकार को भेजकर अवैध कब्‍जे को नपवाया गया तो अवैध कब्‍जा सही पाया गया। इसके बाद वहां से अवैध कब्जा हटवाया गया था। जिला अस्पताल में भर्ती ज्योति दुबे ने बताया कि ग्राम प्रधान ने 24 तारीख को जान से मार डालने की धमकी भी दी थी, जिसकी रिर्पोट भी नहीं लिखी गयी।

इससे नाराज होकर प्रधान ने उसकी मां से मिलकर एक योजना बनाई जिसके तहत मां विमला देवी ने अपनी 22 वर्षीय पुत्री ज्योति को सोमवार सुबह दूध में जहर डाल कर पिला दिया। इससे हालत बिगड़ने पर हंड्रेड डायल को फोन किया गया व जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। ज्योति का कहना है कि इस कृत्य के लिए मां को सजा मिलनी चाहिए।

Share this story