कलबुर्गी मर्डर मामले में सुप्रीम कोर्ट ने किया सरकार को नोटिस जारी

X
prabhu@321@201610 Jan 2018 7:24 AM GMT
नई दिल्ली - कन्नड़ के साहित्यकार कलबुर्गी मर्डर मामले में नया मोड़ उस समय आ गया जब उनकी पानी ने सुप्रीम कोर्ट में रिट दायर करते हुए एस आई टी से इस मामले की जांच कराये जाने की माग की है इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को नोटिस जारी किया है | बता दें की कन्नड़ के साहित्यकार एम एम कलबुर्गी की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी | कलबुर्गी ने आखिरी सांस तक धार्मिक कट्टरपंथ पर बोलना बंद नहीं किया था। इसे भी मर्डर के पीछे एक कारण माना जा रहा है |
Supreme Court issues notice to Union of India on a plea filed by Umadevi Kalburgi, the wife of the deceased journalist, M.M. Kalburgi, she had moved SC demanding SIT probe into her husband's murder.
— ANI (@ANI) January 10, 2018
Next Story