इन तीन स्टेप को फॉलो करके आप अपने लैपटॉप को आसानी से क्लीन कर सकेंगे

इन तीन स्टेप को फॉलो करके आप अपने लैपटॉप को आसानी से क्लीन कर सकेंगे

डेस्क- इस बिजी लाइफ में लोग अपने ही चीजो का ख्याल नही रखते है बहुत सी ऐसी चीजे होती है जो कुछ दिनों बाद उसमे धुल जम जाती है जिससे वो बहत खराब दिखने लगती है और उसको साफ़ करने के लिए हमारे पास टाइम नही होता है ये है कि ज़्यादातर लोग लैपटॉप के कीबोर्ड को साफ़ करने को बड़ा उबाऊ और कठिन काम मानते हैं अगर आप भी ऐसे ही लोगों में से हैं तो इन तीन स्टेप्स को फॉलो करके अपने लैपटॉप को चमका सकते हैं-

पढ़े:- 1984 के दंगों में दोबारा होगी इतने मामलो पर सुनवाई

1.लैपटॉप साफ़ करने के लिए डिस्टिल्ड वॉटर का इस्तेमाल करें यदि आपका लैपटॉप कुछ ज़्यादा ही गंदा हो गया हो तो पानी में वाइट विनेगर मिलाकर होममेड क्लीनिंग सोल्यूशन बनाएं ध्यान रहे लैपटॉप को साफ़ करने के लिए कभी भी एल्कोहल या अमोनिया बेस्ड सोल्यूशन्स का इस्तेमाल न करें तो ही अच्छा होगा

पढ़े:-अब दिल्ली वाले हो जाये होशियार, इस नियम से

2.पानी और वाइट विनेगर का सोल्यूशन बनाने के बाद उसे किसी छोटे-से कंटेनर में भरें और उसके बाद लैपटॉप पर स्प्रे करें

पढ़े:-नजीब के बाद फिर से इस यूनिवर्सिटी का छात्र हुआ लापता

3.लैपटॉप की स्क्रीन और कीबोर्ड को पोंछने के लिए मुलायम डिस्पोज़ेबल कपड़ा अच्छा रहेगा मुलायम कपड़े से पोंछने के चलते स्क्रीन पर उंगलियों के निशान नहीं पड़ेंगे कपड़े को सर्कुलर मोशन में घुमाते हुए स्क्रीन पोंछें

Share this story