इस तरह सिखाये अपने बच्चो को दूसरों का सम्मान करना

इस तरह सिखाये अपने बच्चो को दूसरों का सम्मान करना

डेस्क- आज कल के लडके बहुत ही बदमाश और शरारती होते है और वो बच्चे किसी की मान सम्मान को नही समझते है लोगो के डाट देने पर वे गाली गलौज करने लगते है अगर आप अपने बच्चो को अच्छे तरीके से समझाना चाहती है और दूसरो का सम्मान कैसे करे ये जानना चाहती है तो हमारे ये ख़ास टिप्स पढ़े-

पढ़े:-अगर आप ये टिप्स अपनाएंगे तो ऑफिस के काम से कभी बोर नही होगे

-बच्चा घर में जैसा व्यवहार देखता है वैसा ही व्यवहार सीखता है अगर परिवार के सदस्य आपस में और घर में काम करने वाले कर्मचारियों के साथ इज़्ज़त से पेश आते है तो बच्चे भी सबका सम्मान करते हैं अगर माता-पिता ग़ुस्सैल, तुनकमिज़ाज़ और अड़ियल व्यवहार रखते हैं तो ये बातें ख़ुद-ब-ख़ुद बच्चे के व्यवहार का हिस्सा बन जाती हैं इसलिए अगर माँ बाप चाहते हैं कि उनका बच्चा सबका सम्मान करे शालीनता और शिष्टता उसके व्यवहार का हिस्सा हो तो उन्हें यहां ‌दी जा रही बातों पर ग़ौर करना चाहिए।

-अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्चा सबसे इज़्ज़त से पेश आए तो पहले आपको अपने व्यवहार में बदलाव लाना होगा अगर आप घर के बड़े-बुज़ुर्गों अपने पार्टनर और कर्मचारियों के साथ अच्छा व्यवहार करेंगे उन्हें प्यार और इज़्ज़त देंगे तो बच्चा भी उनसे वैसा ही व्यवहार करेगा।

पढ़े:-1984 के दंगों में दोबारा होगी इतने मामलो पर सुनवाई

-कुछ माता-पिता बच्चे को हर समय नियम-कायदे सिखाते हैं. इससे बच्चा उद्दंड होता है बच्चों के साथ दोस्ती का रिश्ता रखें सलीके और विनम्रता से पेश आएं अगर कोई सीख देना चाहते हैं तो उन्हें प्यार से समझाएं जैसे आकाश के पापा उसे डांटने के बजाय अगर प्यार से समझाते तो आकाश न सिर्फ़ उनकी बात सुनता, बल्कि उसे अपने व्यवहार में भी उतारता।

-बच्चे आपके हर व्यवहार को बारीक़ी से ऑब्ज़र्ब करते हैं अगर आप उनके सामने इंसानियत की मिसाल पेश करेंगे झूठ नहीं बोलेंगे दूसरों की मदद करेंगे, किसी का हक़ नहीं मारेंगे, पीठ पीछे किसी की बुराई नहीं करेंगे, तो बच्चे भी इसी राह चलेंगे।

- उनसे बात करते समय अपने को कण्ट्रोल में बनाए रखें अगर आपको लगता है कि वह कंट्रोल से बाहर हो रहा है तो प्यार से अम्झाये उसको बताएं कि हमारे परिवार में एक-दूसरे के साथ इस तरह पेश नहीं आते सबका सम्मान करते हैं एक-दूसरे का ख़्याल रखते हैं इसलिए आपको भी इन पारिवारिक नियमों का पालन करना चाहिए थोड़ी देर अकेले में उसे आपकी बात पर विचार करने के लिए कहें जल्द ही वह आपकी बात का मतलब समझ लेगा।

Share this story