फेसबुक जल्द ही लॉन्च करेगा ये फीचर जाने क्या है

डेस्क- अब व्हाट्स ऐप के बाद फेसबुक भी विडियो चाट क आप्शन लेकर आ रहा है फेसबुक यूजर जल्द ही विडियो चाट का इस्तिमाल फेसबुक पर भी कर सकेंगे फेसबुक अब होम वीडियो चैट उतारने वाला है जिसका नाम 'पोर्टल' होगा यह फिचर अमेजन की इको शो और गूगल असिस्टेंट-संचालित टचस्क्रीन्स से जुदा होगा।

पढ़े:- व्हाट्स ऐप यूजर हो जाये होशियार क्यूंकि कोई भी पढ़ सकता है आपके प्राइवेट मेसेज

  • पोर्टल' फेसबुक के गोपनीय बिल्डिंग 8 लैब से निकला हुआ पहला फिचर होगा।
  • जो मई में लॉन्च किया जाएगा इसी समय फेसबुक अपने सालाना एफ8 डेवलपर कांफ्रेंस का आयोजन करती है।
  • इसी दौरान यह फिचर लॉन्च किया जाएगा रिपोर्ट में दावा किया गया है।

पढ़े:- इन तीन स्टेप को फॉलो करके आप अपने लैपटॉप को आसानी से क्लीन कर सकेंगे

  • कि फेसबुक इस डिवाइस को 499 डॉलर की कीमत में बेचेगी जो ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे।
  • 'पोर्टल' अमेजन के इको शो और चार गूगल असिस्टेंट संचालित स्मार्ट स्पीकर्स से प्रतिस्पर्धा करेगा।
  • जिसे इसी हफ्ते सीईएस 2018 कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो में सोनी सैमसंग के स्वामित्व वाली जेबीएल एलजी और लेनोवो ने लांच किया था।
  • पोर्टल में एक वाइड एंगल लेंस होगा जो लोगों के चेहरे पहचानने और उसे उसके फेसबुक खाते से मिलान करने में सहमत होगा।

Share this story