क्या आप जानते है मरने के बाद कंकाल बनने से पहले शरीर के साथ क्या होता है

क्या आप जानते है मरने के बाद कंकाल बनने से पहले शरीर के साथ क्या होता है

डेस्क- क्या आप जानते है कि मरने के बाद आपका शरीर कंकाल कैसे बनता है तो जानिए कैसे बनता है कुछ धर्मों में किसी व्यक्ति के मरने के बाद उसे जला दिया जाता है मगर कई धर्मों में मरने के बाद शरीर को सिर्फ दफना दिया जाता है आपने कभी सोचा है दफना देने के बाद बॉडी के साथ क्या होता होग हमने कई बार सुना और देखा है कि मृत शरीर एक समय बाद कंकाल बन जाता है यह बात बिल्कुल सही है मगर डेड बॉडी सीधे ही कंकाल नहीं बनती है मरने के बाद कुछ सेकंड्स से लेकर महीनों तक उसके शरीर के साथ कई तरह के प्रोसेस होते हैं ये सब क्रियाएं होने के बाद ही उसकी बॉडी कंकाल बन जाती है।

इसे भी पढ़े:- अब बंद हो जाएगी 2000 की भी नोट जानिए क्यू

  • जब हम जिंदा होते हैं तो शरीर में बदलाव आते ही रहते हैं इसी तरह मरने के बाद भी धीरे-धीरे शरीर में कई चीजें बदलती जाती हैं अब हम आमतौर पर तो इन बदलावों को देख नहीं पाते हैं इसलिए हम आपको बताते हैं कि मरने के बाद किसी व्यक्ति की बॉडी के साथ क्या-क्या होता है।
  • मरने के कुछ सेकंड्स के अंदर ही दिमाग अजीब तरीके से काम करने लगता है फिर ये अचानक से काम करना बंद कर देता है।
  • डेड बॉडी का तापमान 1.6°F/घंटे की दर से कम होता जाता है ऐसा तब तक होता है जब तक ये रूम टेम्प्रेचर तक ना पहुंच जाए।
  • शरीर को ऑक्सीजन नहीं मिल रही होती हैं इसलिए आपकी सेल्स मरने लगती है यह टूटने लगती है और लीक होती है यह प्रोसेस Putrefaction कहलाती है।
  • मांसपेशियों में कैल्शियम बनने लगता है जिससे उनमें खिंचाव आ जाता है और बॉडी सख्त होने लगती है इस प्रक्रिया को Rigor Mortis के नाम से जाना जाता है और यह 36 घंटों तक चलती है।

इसे भी पढ़े:-अब कुछ ही मिनटों में आपका मोटापा होगा दूर जानिए कैसे

  • Rigor Mortis के बाद मसल्स रिलैक्स होने लगते हैं इसके बाद शरीर से सारा बचा हुआ मल और पेशाब आदि बाहर निकलने लगता है।
  • ग्रेविटी की वजह से खून नीचे की ओर जाने लगता है इस वजह से शरीर फीका पड़ने लगता है और कहीं-कहीं लाल चकते भी नजर आने लगते हैं।
  • धीरे-धीरे त्वचा सूखने जाती है और सिकुड़ने लगती है इस वजह से आभास होता है कि आपके बाल और नाखून बढ़ने लगे हैं।
  • मरने वाले के शरीर का क्षय होने लगता है शरीर से Putrescine और Cadaverin जैसे केमिकल्स निकलते हैं जिनकी वजह से शरीर से भयंकर बदबू आने लगती है।
  • मरने वाले के शरीर में मौजूद एन्जाइम्स बैक्टीरिया की मदद से एक-दूसरे को खाने को लगते हैं इस वजह से शरीर पर हरे चकते बनने लगते हैं।

इसे भी पढ़े:- अगर आपकी उम्र 25 हो चुकी है तो छोड़ दे ये आदत वरना हो सकता है नुकसान

  • कई तरह के कीड़े डेड बॉडी को खाने लगते हैं Maggots एक हफ्ते के अंदर 60% बॉडी को पचा जाते हैं।
  • कई हफ्ते के बाद धीरे-धीरे डेड बॉडी के बाल भी गिरने लगते हैं।
  • बैक्टीरिया धीरे-धीरे शरीर को खाने लग जाते हैं इसकी वजह से शरीर पहले नीला फिर काला पड़ने लगता है।
  • अगर बॉडी को 50 ° F तापमान पर रखा जाए तो 4 महीनों के अंदर सारे टिश्यूज डिकंपोज हो जाते हैं और फिर सिर्फ कंकाल ही बचता है।

Share this story