पूर्वोत्तर रेल की मण्डल रेल प्रबन्धक का दौरा आज, विभागो मे मची खलबली

पूर्वोत्तर रेल की मण्डल रेल प्रबन्धक का दौरा आज, विभागो मे मची खलबली
  • निरीक्षण की आहट से साफ-सफाई चुस्त-दुरुस्त करने की व्यवस्था में कल से दिनभर लगे रहे जिम्मेदार आला अधिकारी

गोण्ड़ा -मंडल रेल प्रबंधक के निरीक्षण की सूचना मिलते ही पूर्वोत्तर रेलवे गोंडा के अधिकारियों में मची खलबली । निरीक्षण की आहट से ही चारों ओर साफ-सफाई चुस्त-दुरुस्त करने की व्यवस्था में दिनभर लगे रहे आला अधिकारी स्वच्छता के अभियान मे गोण्डा बना रहा फिसड्डी । रेलवे कॉलोनी में फैली बड़ी-बड़ी जंगली झाड़ियों से रेल कर्मचारियो का रात हो या दिन निकलना होता दुश्वार । आखिर कैसे स्वच्छ होगी हमारी रेल की कालोनियां ?
संबंधित अधिकारियों को क्यो नहीं दिखती कालोनियो की दुर्दशा । जब से मंडल रेल प्रबंधक महोदया के आने की सूचना मिली तभी से ही यहां के अधिकारी/कर्मचारी हरकत में है।

कहां है सबसे ज्यादा गंदगी का साम्राज्य

प्लेटफार्म नंबर एक से कुछ ही दूरी पर पूर्वी केबिन के दाहिनी तरफ एक गांव और रेल लाईन के बगल में ही द्रुगंध और भीषण गंदगी वाली जगह समोसा बनाने का काम धड़ल्ले से होता है ।
क्या इसकी जानकारी रेल के तमाम प्रशासनिक अधिकारियों को नहीं तो फिर क्यों ? जबकि गोंडा से गोरखपुर को जाने वाली किसी भी ट्रेन से यदि सफर किया जाए तो स्टेशन छोड़ते ही दाहिनी तरफ सब कुछ स्पष्ट दिखाई पड़ता है । ऐसे में यह कहना गलत होगा कि ऐसी द्रुगंध और मल मूत्र वाली जगह बनने वाले समोसो की जगह प्रसासनिक अधिकारियो को न मालूम हो ।
खैर अब देखना यह होगा कि महोदया अपने निरीक्षण मे किस किस स्थल को निशाना बनाती है क्या रेल आवास के कर्मचारियो की दुर्दशा सुनने के लिऐ रेल आवास की ओर भी रुख करेगी यह सस्पेंस अधिकारियों-कर्मचारियों में बना हुआ है !

Share this story