यंहा पर महिलाए पुरुष को देखकर उनके से करती है ऐसा जिसे जानकर रह जायेगे हैरान

यंहा पर महिलाए पुरुष को देखकर उनके से करती है ऐसा जिसे जानकर रह जायेगे हैरान

डेस्क-आज हम पुरूषों के साथ कदम से कदम मिलाकर महिलाओं की बाते करते हैं पर आज भी इसी देश में एक ऐसा गांव भी हैं जहां महिलाएं कंधे से कंधा मिलाकर चलना तो क्या पुरूषों के सामने चप्पल तक नही पहन सकती हैं। जी हां, चंबल के एक गांव में औरतें कड़ी सर्दी हो या जेठ की दुपहरी या फिर पथरीले रास्तें हों अगर पुरूष सामने दिख जाए तो उन्हे अपने चप्पल उतार हाथों में लेकर चलना पड़ता है। आज हम आपको गांव की इसी अजीब परम्परा और उससे पीड़ित महीलाओं की आप बीती सुनाने जा रहे हैं।

ये गांव है मध्य प्रदेश के चंबल क्षेत्र में आने वाला आमेठ गांव, जहां औरतें मर्दों के सामने चप्पल उतार कर नंगे पैर चलती हैं। लगभग 1200 की अबादी वाले इस गांव में महिलाओं की आबादी पांच सौ के तकरीबन है। गांव में पानी की दिक्कत है इसलिए यहां हर सुबह तड़के 4 बजे औरतें पानी के बर्तन लेकर डेढ़ किलोमीटर दूर पानी के झरने की तरफ़ जाती हैं।ऐसे में घर से निकलते ही इन्हे चप्पल पांव में ना पहनकर हाथ में लेना पड़ता है|

एक ऐसी परंपरा जंहा पर शादी के बाद दुल्हन के साथ देवर बनता है संबंध जानिए क्यों

महिलाओ को नंगे पैर ही चलना पड़ता है

कि कहीं घर या पड़ोस का कोई पुरूष देख ना लें वहीं रास्ते में कोई मर्द मिल जाए तो उसके सामने भी नंगे पैर ही चलना पड़ता है। ऐसे में दिन के 7-8 घंटे घर-परिवार के लिए पानी के इंतजाम करने में थक कर चूर हो जाने वाली महिलाओं को गम है कि उसे अपने परिवार और समाज में वो हक और इज़्ज़त तक नहीं मिलती है |

Share this story